Invalid slider ID or alias.

मेवाड़़ यूनिवर्सिटी के शिक्षकों और विद्यार्थियों को पेटेंट मिला।

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्रीमती दीपिका।


चित्तौड़गढ़। मेवाड़ यूनिवर्सिटी ने शिक्षा के क्षेत्र में एक ओर नया आयाम स्थापित किया है। यूनिवर्सिटी के फॉर्मेसी विभाग के शिक्षकों और विद्यार्थियों द्वारा बनाया गया एक डिवाइस के डिजाइन का पेटेंट मिल गया है। यह पेटेंट इन्फ्यूजन मॉनिटरिंग मशीन विद बॉटल पर मिला है। इस डिवाइस के डिजाइन को तैयार करने में मेवाड़ विश्वविद्यालय के फॉर्मेसी विभाग से सहायक प्रोफेसर तान्या शर्मा, भूमिका दाधीच, पूर्व सहायक प्रोफेसर सतपाल समेत अभिषेक चतुर्वेदी, उज्ज्वल तंबोली, नेहा नाहिद और गिरिजा आचार्य छात्र भी शामिल है।

फॉर्मेसी विभाग की सहायक प्रोफेसर तान्या शर्मा ने बताया कि यह पेटेंट शिक्षकों और विद्यार्थियों दोनों के नाम पर पंजीकृत हुआ है। वहीं इस डिवाइस के डिजाइन को तैयार करने में डॉ. कुमारी आस्था सिन्हा, सोनिया और ज्योति आदि अन्य शिक्षकों का भी योगदान रहा है। जानकारी के मुताबिक तान्या शर्मा बी-फॉर्मेसी और एम-फॉर्मेसी में गोल्ड मेडल प्राप्त कर चुकी है। सहायक प्रोफेसर तान्या शर्मा ने बताया कि इस डिवाइस के माध्यम से दिल के रोगियों को काफी मद्द मिलेगी। यह दिल के रोगियों को दवाई देते समय दवाई की मात्रा की निगरानी और सटीकता दोनों का पता लगाने में काफी मद्दगार साबित होगी। मेवाड़ यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. आलोक मिश्रा ने सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनकी सफलता पर खुशी जाहिर की है।

Don`t copy text!