Invalid slider ID or alias.

चित्तौडग़ढ़-4.400 किलोग्राम अवैध अफीम सहित एक गिरफ्तार।

वीरधरा न्यूज़।बिजयपुर@ श्री विष्णुदत्त शर्मा।


चित्तौड़गढ़। जिला विशेष टीम व बिजयपुर थाना पुलिस ने बिजयपुर थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के ख़िलाफ़ कार्यवाही करते हुए कुल 4.400 किलोग्राम अवैध अफीम जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ कर तस्करों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। समस्त थानाधिकारियों व जिला विशेष टीम को अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हेतु विशेष दिशा-निर्देश दिये गये है। इसी क्रम में जिला विशेष टीम को सूचना मिली कि बिजयपुर थाना क्षेत्र में बरसिंग का गुड़ा गांव से बरसिंग का गुडा तिराहे की तरफ आने वाले एक व्यक्ति के पास भारी मात्रा में अवैध अफीम है। जिला विशेष टीम ने तत्काल इस सूचना से बिजयपुर थाना पुलिस को अवगत कराया। जिस पर थानाधिकारी पन्ना लाल उपनिरीक्षक ने बरसिंग गुड़ा तिराहे पर पहुंच नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान डीएसटी की सूचना के मुताबिक़ बरसिंग का गुडा गांव की तरफ से एक संदिग्ध व्यक्ति हाथ में प्लास्टिक की एक बड़ी थैली लेकर आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम को नाकाबंदी करते देख कर संदिग्ध व्यक्ति पुनः बरसिंग का गुडा गांव की तरफ भागने लगा, जिसे पुलिस टीम ने पीछा कर घेरा देकर बड़ी मुश्किल से पकड़ा। पुलिस ने नियमानुसार संदिग्ध व्यक्ति के कब्जे शुदा प्लास्टिक की बड़ी थैली की तलाशी ली तो उसमें तीन थैलियों में भरी हुई 4.400 किलोग्राम अवैध अफीम मिली। पुलिस ने नियमानुसार अवैध अफीम को जब्त कर आरोपी बिजयपुर थाने के बरसिंग का गुडा निवासी सागरमल पुत्र नाथू लाल गुर्जर को गिरफ़्तार कर लिया है।

पुलिस थाना बिजयपुर पर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।

Don`t copy text!