Invalid slider ID or alias.

अजमेर-बहन की मौत के बाद ज्वैलर ने किया सुसाइड, कमरे में साड़ी से फंदा लगाकर लटके, 15 दिन से था तनाव।

वीरधरा न्यूज़। अजमेर@ श्रीमती रेखा कुमावत।


अजमेर। शहर मे बड़ी बहन की मौत से परेशान ज्वैलर पवन ने सुसाइड कर लिया। वे कमरे में साडी से फंदा लगाकर लटके मिले। परिवार के लोग हॉस्पिटल लेकर गए लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी। अजमेर की क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वैशाली नगर रातिडांग क्षेत्र में रहने वाले ज्वेलर्स पवन(23) पुत्र नेमीचंद सोनी ने अपने घर के ऊपर वाले कमरे में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला है। सुसाइड के कारणों को लेकर जांच की जा रही है।

ज्वैलर के छोटे भाई नंदू ने बताया कि 15 दिन पहले बड़ी बहन की बीकानेर में सड़क हादसे में मौत हो गई थी। जिसके बाद वह तनाव में थे। 2021 में ही उनकी

शादी हुई थी। उनके एक बच्चा भी था। गुमसुम रहने के कारण परिवार के द्वारा उसे कई बार पूछा भी गया लेकिन उसने कभी कुछ नहीं बताया था।

Don`t copy text!