Invalid slider ID or alias.

आयोजित होने जा रही आगामी किसान महापंचायत के लिए विधायक ने किया जनसंपर्क।

वीरधरा न्यूज़।दौसा@ श्री दीनदयाल स्वामी।


सिकराय। केंद्र सरकार द्वारा संसद में पारित करवाए गए कृषि बिलों के विरोध में दौसा के राजेश पायलट स्टेडियम में 5 फरवरी को आयोजित होने जा रही विशाल किसान महापंचायत को लेकर दौसा विधायक व पूर्व मंत्री मुरारी लाल मीणा ने सिकराय व महुआ विधानसभा क्षेत्रों का सघन जनसंपर्क किया और किसानो को कृषि बिलों के संबंध में उन्हें अवगत कराया । इस दौरान विधायक ने किसानों से कहा कि घरों से निकलो और आंदोलन में शरीक हो नहीं तो वह दिन दूर नहीं जब आपके खेत और खलिहानो पर उद्योगपतियों का कब्जा हो जाएगा । इस दौरान कांग्रेस पार्टी के निवर्तमान जिला अध्यक्ष रामजी लाल औड ने किसानों पर केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे अत्याचारों की याद दिलाते हुए कहा कि आज भोले वाले किसान को केंद्र सरकार अड़ाणी और अंबानी के फायदे के लिए ठगने का कार्य कर रही है इससे सचेत हो और महापंचायत में पहुंचकर किसान एकता का परिचय दें । कांग्रेस के मीडिया प्रभारी उमाशंकर बनियाना व जिला कांग्रेस प्रवक्ता घनश्याम भांडारेज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अन्नदाता का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी इसके लिए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता केंद्र सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे।
इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष शिवराम मीणा, जीएसएस अध्यक्ष प्रहलाद मीणा, ओमप्रकाश घूमना, बद्री प्रसाद, मूँडियाखेड़ा, रामावतार अग्रवाल, भागचंद बैरवा सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

Don`t copy text!