Invalid slider ID or alias.

अजमेर-कुए मे काम करता मजदूर मिट्टी मे दबा, मौक़े पर तोड़ा दम।

वीरधरा न्यूज़। अजमेर@ श्रीमती रेखा कुमावत।

 

अजमेर।जामोली गाँव के पास आज एक मजदूर की कुए मे काम करते समय मिट्टी मे दबने से दर्दनाक मौत हो गई।
कुए मे काम करते समय दीवार ढह गईं जिससे एक मजदूर की मौके पर हुई मौत। इस हादसे मे तुलसीराम गवारीया की हुई मौत।
सूचना पर एसडीएम व पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक को कुए से बाहर निकलवाकर शव को मोर्चरी मे रखवाया गया। जामोली गाव के पास खेत की घटना है। मौके पर काम कर रहे दो अन्य मजदूर भी घायल हो गये जिनका उपचार जारी है।

Don`t copy text!