Invalid slider ID or alias.

गंगरार-जीवन को सुंदर बनाने के लिए पुरुषार्थ को अपनाए: साध्वी पावनश्री मसा

 

वीरधरा न्यूज़। गंगरार@ कमलेश सालवी।

गंगरार। “जीवन को सुंदर बनाने के लिए पुरुषार्थ को अपनाएं”उक्त विचार साध्वी पावनश्री मसा ने मंगलवार को वर्धमान स्थानक भवन में नियमित धर्म सभा में अपने प्रवचन के तहत व्यक्त किए। उन्होंने चिंतन देते हुए कहा कि मानव जन्म बड़ा दुर्लभ है। मनुष्य स्वयं अपने को पहचानते हुए आत्ममंथन करें कि मैं दिव्य शक्ति का पुंज होते हुए भी जीवन का वास्तविक आनंद नहीं ले ज़िन्दगी को नष्ट क्यों कर रहा हूं? साध्वी पावन श्री ने कहा कि हमारी आत्मा कर्म रूपी जैल में बन्द हो चुकी है। उन्होंने कहा कि जब तक हमारे भीतर में संकल्प शक्ति एवं उच्च विचार जागृत नही होंगे तब तक आगे नहीं बढ़ सकेंगे। साध्वी पावनश्री ने कहा कि हमने मनुष्य जीवन तो पा लिया, पर भीतर में बिना परिवर्तन किए, स्वभाव व प्रवृत्ति को बदलें बिना आत्मा का उद्धार नहीं कर सकते? साध्वी पावनश्री ने कहा कि पुरुषार्थ के द्वारा जब अहोभाव हमारे भीतर में जागृत हो जायेंगे तब कर्मों के बन्धन टूट कर आत्मा से परमात्मा का मिलन संभव हो जायेगा। इस अवसर पर पावन श्रीमसा ने चन्दन बाला के प्रसंग को व्याख्यायित करते हुए “कर्मों के खेल तो न्यारे, ऋषि मुनि भी इनसे हारे” गीत की प्रस्तुति दे अपने प्रवचन को और अधिक ऊंचाईयां प्रदान की। धर्म सभा में प्रेक्षाश्री मसा ने भी प्रवचन के तहत विचार व्यक्त करते हुए कहा कि संत महिमा अपरम्पार है। अतः संसार सागर से बाहर निकलने के लिए संत व मुनि जन के दर्शन व वन्दन करने से जन्म जन्मांतर के दारिद्रय नष्ट हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि धर्म प्रताप से संतो में बहुत बड़ी शक्ति है। संत दर्शन के बाद इंसान में खुशी का पारावर नहीं होता है तथा भीतर में रसायन पैदा हो स्वमेव मार्गदर्शन मिल जाता है। साध्वी प्रेक्षाश्री मसा ने कहा कि मनुष्य जन्म से नहीं कर्म से महान होता है। उन्होंने एकाग्रता व क्रोध की विवेचना करते हुए कहा कि जीवन में कुछ करना है तो मुनि दर्शन के बाद हमें अहिंसा की शरण में जाने के लिए साधना रूपी संकल्प लेना होगा। साध्वी प्रेक्षाश्री मसा ने अन्तरंग जीवन में परिवर्तन लाने की आवश्यकता पर बल दिया।
धर्मसभा में जैन समाज के प्रवक्ता मधुसूदन शर्मा, मंत्री सागर मल सुराणा, रेल्वे स्टेशन उपनगर जैन समाज मंत्री अशोक कुमार कोचिटा ने विचार व्यक्त किए। साथ ही सुजान मल सुराणा ने गीत की प्रस्तुति दी। जैन समाज अध्यक्ष व समाजसेवी कोमल सिंह मोदी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि साध्वी पावनश्रीजी व साध्वी प्रेक्षाश्रीजी मसा के वर्धमान स्थानक भवन मे गुरुवार तक नियमित प्रवचन होंगे। प्रवक्ता मधुसूदन शर्मा के अनुसार धर्मसभा में राजमल गोलेछा, फतह लाल आंचलिया, शंभूदयाल सुराणा, हस्तीमल सुराणा, चांदमल कोठारी, सुजान मल लोढ़ा, पारसमल बाफना, जैन समाज के युवा अध्यक्ष सुनील कुमार लोढ़ा, कोषाध्यक्ष कपिल कुमार मोदी, मंत्री हरीश सुराणा, दीपक सुराणा सहित कई श्रावक श्राविकाएं उपस्थित थे।

Don`t copy text!