Invalid slider ID or alias.

लक्षकार समाज चैना कुशला माताजी का दो दिवसीय उत्सव रानीखेडा मे 12 व 13 जून को होगा, नगर में निकलेगा भव्य चल समारोह।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्री दुर्गेश कुमार लक्षकार।

चित्तौड़गढ़। श्री लक्षकार समाज नवयुवक मण्डल रानी खेड़ा मेवाड चोखला व श्री चैना माता श्री कुशला माता उत्सव संस्थान रानीखेड़ा निम्बाहैडा के संयुक्त तत्वाधान मे लखारा, लक्षकार समाज के द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी लखारा समाज की कुलदेवी मां श्री चैना माता-कुशला माता जी के जयंती महोत्सव पर दो दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन जिले के निम्बाहेड़ा उपखंड के रानीखेडा गाँव में किया जायेगा। जिसके तहत 12 जून को भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा। जिसमें राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब, उतराखण्ड सहित दिल्ली क्षेत्र के लखारा, लखेरा लक्षकार समाज जन कार्यक्रम में भाग लेंगे। आयोजन की जानकारी देते हुए समाज के अध्यक्ष चाँदमल लखारा ने बताया कि प्रतिवर्ष लखेरा समाज के द्वारा कुलदेवी श्री चेना माता- कुशला माता जी का जयंती महोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस वर्ष भी रानी खेड़ा में 29 वा वार्षिक जयंती महोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जायेगा। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि विधायक चंद कृपलानी, पूर्व विधायक अशोक नवलखा, जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बडोली, नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, सरपंच श्याम लाल चौधरी सहित समस्त पंच, कार्यकर्ता व समाज जन गोवर्धन लाल लखारा अध्यक्ष अखिल राजस्थान हिन्दू लखेरा महासभा – जयपुर (रजिस्टर्ड), श्रवण कुमार लखारा बलुन्दा संरक्षक, आशीष कुमार लखारा सिरसी योजना मंत्री, प्रकाश लखारा मेहसावा संरक्षक जयपुर युवा मंच, सोनू लखारा बुप्सखेड़ा उपाध्यक्ष युवा मंच, सुरेंद्र लखारा भरतपुर संयोजक -जयपुर युवा मंच, नवरत्न लखारा मोरिझा, महामंत्री जयपुर युवा संगठन, अनिता लखारा छौटी सादड़ी उपाध्यक्ष महिला मंच भाग लेंगे। कार्यक्रम के तहत 12 जून बुधवार को श्री चैना माता कुशला माता व रूप जी महाराज मंदिर का श्रृंगार किया जाएगा। शाम 8 बजे से एक शाम श्री चैना माता कुशला माता के नाम विशाल भजन संध्या जागरण का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम मे विभिन्न प्रकार की झाँकिया सजाई जायेगी। 13 जून गुरुवार को सुबह चाय नाश्ता के बाद बाहर से पधारे हुए विशिष्ट मेहमानों का स्वागत करते हुए, विभिन्न प्रकार की बोलियों का कार्यक्रम रहेगा। वही वर्ष 2023- 2024 कक्षा 7 से 12 तक प्रथम श्रेणी से उतीर्ण करने वाले विद्यार्थियों का अभिनंदन कर पारितोषिक प्रदान किये जायेंगे। तत्पश्चात श्री चैना माता कुशला माता रानीखेड़ा मंदिर से चल समारोह निकलेगा जो शहर के विभिन्न मार्ग से होते हुए पुनः चैना कुशला माता मंदिर परिसर पहुंचकर धर्मसभा में बदलेगा। इसके बाद मातारानी का महा प्रसादी का आयोजन किया जायेगा। कार्यकम में श्री लक्षकार
समाज नवयुवक मण्डल रानी खेड़ा मेवाड चोखला व श्री चैना माता श्री कुशला माता उत्सव संस्थान रानीखेड़ा निम्बाहैडा द्वारा कार्यक्रम को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही और लगातार घर घर पहुँच कर निमंत्रण बाटे जा रहे है।

Don`t copy text!