Invalid slider ID or alias.

कपासन-मेवाड़ क्षेत्र के माझवास में रेगर समाज की जिला टॉपर प्रतिभा होगी सम्मानित।

 

वीरधरा न्यूज़।कपासन@ श्री रोशन लाल रेगर।

चित्तौड़गढ़: अखिल मेवाड़ रेगर समाज सुधार समिति मातृकुंडीया के निर्देशन में मांझावास में 12जून को सम्मान समारोह का आयोजन होगा।
मेवाड़ रेगर समाज सुधार समिति के अध्यक्ष नाथू लाल तरुंगलिया ने बताया की प्रतिभा सम्मान समारोह में मेवाड़ अंचल के हीरो आयुष रेगर 96% गाड़रियावास चित्तौड़ गढ़ कक्षा दसवीं के संभाग टॉपर, तन्मय रेगर 94.14% निवासी कुन उदयपुर, लक्षिता फुलवारीया 95.50%निवासी गिलुंड राजसमंद, लुभावना रेगर 95.67%सालेरा भीलवाड़ा के साथ ही बारहवीं बोर्ड साइंस वर्ग में तुषार रेगर 93%कांकरवा चित्तौड़गढ़, हृदयांश डिडवानिया 95.20%भीलवाड़ा, सलोनी रेगर 85.40%फतेहनगर उदयपुर, कला संकाय में मनीषा रेगर 90.80% तखतपुरा भीलवाड़ा, ऋतु रेगर 88.40%बड़ी सादड़ी चित्तौड़गढ़, भावना रेगर 84.50% रुंडेडा उदयपुर, कृषि संकाय में हितेश रेगर 85.20%कानोड उदयपुर, सीता रेगर 76%कपासन चित्तौड़ गढ़, उर्मिला रेगर 79.80%कटार आसींद भीलवाड़ा, रणजीत रेगर 72%कुंडिया राजसमंद होंगे सम्मान समारोह में पुरुस्कृत। वाणिज्य संकाय में पुरुस्कृत होने वाले प्रतिभाओं की संख्या शून्य रही।

Don`t copy text!