वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्रीमती दीपिका जैन।
चित्तौड़गढ़। बानोड़ा बालाजी गांव में युवक की हत्या के मामले का पारसोली थाना पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्या के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
6 जुन को प्रार्थी रोहित उर्फ कालू पिता कानाजी कंजर उम्र 35 वर्ष निवासी मण्डावरी पुलिस थाना बेगू ने पुलिस थाना पारसोली पर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की दिनांक 5 जुन को शाम करीब 9 बजे मेरा लडका उम्र 14-15 साल अपने दोस्तों के साथ बानोडा बालाजी में दर्शन करने कि कह कर घर से निकला था। आज सुबह करीब 5 बजे उसके दोस्तों ने मेरे घर पर आकर मुझे बताया कि हम तीनों बानोडा बालाजी दर्शन करने गये थे जहां पर मोटरसाइकिल चोरी करने की शंका को लेकर कुछ अज्ञात लोगों ने हम तीनों का पानी की टंकी के पास पीछा किया दोनों तो बच कर भाग निकले परन्तु मेरे पुत्र को अज्ञात लोगो ने पकड लिया और इसके साथ गंभीर मारपीट की जिसकी ईलाज के दौरान मौत हो गई। वगैरा रिपोर्ट पर थाने में हत्या की धारा में प्रकरण दर्ज अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध जुर्म प्रमाणित पाया जाने पर प्रकरण हाजा में वांछित मुल्जिमान की तलाश बाबत थाना हाजा से अलग अलग टीमो का गठन किया जाकर तलाश प्रारभ की जाकर प्रकरण हाजा मे वाछित मुल्जिमान 1. कैलाश पिता कन्हैयालाल धाकड उम्र 32 साल पेशा खेती, निवासी सोनगर थाना बेगूं, 2. लाभचन्द पिता मांगीलाल धाकड उम्र 30 साल पेशा खेती निवासी गुणता थाना बेगू, 3. अशोक पिता शंकरलाल धाकड उम्र 19 साल पेशा खेती निवासी बानोडा थाना पारसोली, 4. मुकेश कुमार पिता शिवलाल धाकड उम्र 29 साल निवासी बानोडा थाना पारसोली को गिरफतार किया गया। अभियुक्त गणों को न्यायालय में पेश किया जाकर अग्रीम अनुसंधान जारी है।