Invalid slider ID or alias.

निम्बाहेड़ा-श्री कल्ला जी वैदिक विश्वविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ प्रवेश समिति कोर कमेटी के सदस्यो का आधा दर्जन गावो का दौरा।

 

वीरधरा न्यूज़। बिनोता@ श्री अनिल शर्मा।

बिनोता। श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रारंभ हो गई है श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय में सत्र 2024- 25 के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है, आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में स्वीकार किया जा सकते है। इसके लिए विश्वविद्यालय की प्रवेश समिति की कोर टीम जावदा डोरिया मंडला चारण विनोता केली गदोला कनेरा कल्याणपुरा निंबाहेड़ा के सभी कंप्यूटर सेंटर पर प्रवेश काउंसलिंग जाकर विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए गांव में पहुंच रही है। विश्वविद्यालय की टीम में अधिष्ठाता डॉ स्मिता शर्मा, डॉ राकेश पारीक, रचना शर्मा, साक्षी मिश्रा गांव गांव छात्र-छात्राओं के पास पहुंच कर उन्हें इस विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए प्रेरित किया।कोर कमेटी के सदस्यो ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा सामान्य B.A में हिंदी अंग्रेजी मनोविज्ञान दर्शन संस्कृत भूगोल राजनीति विज्ञान लोक प्रशासन समाजशास्त्र ड्राइंग पेंटिंग अर्थशास्त्र इतिहास गृह विज्ञान आदि विषय उपलब्ध है वही M.A में यह सारे विषय चुने जा सकते हैं योग विषय में बीएससी व एमएससी कंप्यूटर में पीजीडीसीए पत्रकारिता में बीजेएमसी एमजेएमसी हिंदू स्टडीज के साथ शास्त्री में ज्योतिष वेद संस्कृत व्याकरण साहित्य धर्मशास्त्र आदि विषय उपलब्ध है सभी विषयों के आवेदन की अंतिम तिथि विश्वविद्यालय द्वारा 30 जून निर्धारित की है।

Don`t copy text!