वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। ग्राम पंचायत आकोला वार्ड नंबर 21 के सुरताखेडा मे लगभग 90 बीघा बैस कीमती जमीन पर प्रभाव शाली एवं ग्रामीणो द्वारा चारागाह भूमि एवं आबादी क्षेत्र में अवैध कब्जा हटाया।
प्रशासन द्वारा मंगलवार को तहसीलदार अशोक सोनी, गिरदावर गंगाराम रेगर, पटवारी उमेद सिंह एवं राशमी, कपासन, भुपालसागर एवं आकोला पुलिस मय जाप्ते के साथ महिला कांस्टेबल की उपस्थिति में सुरताखेडा उच्च प्राथमिक विद्यालय की चार दीवारी से अतिक्रमण हटाना शुरू किया जो मंगलवार को लगभग 30-35 बीघा से अतिक्रमण हटा दिया गया। कई वर्षों से ग्रामीणों ने धीरे धीरे 90 बीघा चारागाह भूमि पर अतिक्रमण कर दिया था। जिसमें कई पक्के मकान बना दिये गये थे तथा कहियो ने बाडे बनाकर अतिक्रमण कर रखा था, जो मंगलवार को जेसीबी द्वारा प्रशासन की मौजूदगी में सारे अतिक्रमणकारियों के अतिक्रमण हटाया गया। ग्रामीणों का कहना है कि अब हटाये गये अतिक्रमण पर ग्राम पंचायत द्वारा डोला डाल कर मेड बंधी करवाया जाय ताकि भविष्य में दुबारा अतिक्रमण नहीं होगा। वहीं कुछ भूमि पर नर्सरी बनाने का ग्रामीणों ने मांग की है। ग्रामीणों का ये भी कहना है कि मंगलवार को जो अतिक्रमण हटाया गया वो साधारण लोगों के थे लेकिन अब प्रभावशाली लोगों का अतिक्रमण हटाना बाकी है अगर प्रभावशाली लोगों के अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो ग्रामीण बगावत करेंगे।