वीरधरा न्यूज़। निम्बाहेड़ा@ श्री मनोज सोनी।
चित्तौडगढ। कोतवाली निंबाहेड़ा थाना पुलिस ने पिछले एक वर्ष से मादक पदार्थ तस्करी फरार चल रहे वांछित आरोपी को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि एएसपी परबत सिंह के निर्देशन एवं बद्री लाल राव पुलिस उप अधीक्षक महोदय वृत निम्बाहेडा के नेतृत्व में रामसुमेर थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा द्वारा सूरज कुमार एएसआई मय कानिटेबल देवेन्द्र, विरेन्द्र, प्रमोद, राकेश की टीम गठित की गई। उक्त टीम द्वारा आसूचना संकलन की गई एवम मौतबिरान से लगातार सम्पर्क किया गया दिनांक 06.06.2024 एएसआई सुरज कुमार को जरिये मुखबीर सूचना मिली की कोतवाली निंबाहेड़ा थाने पर मादक पदार्थ तस्करी मे एक वर्ष से वांछित चल रहे अभियुक्त प्रहलाद पिता नाना लाल जाति पाटीदार उम्र 23 साल निवासी रिण्डा थाना अफजलपुर जिला मंदसौर मध्यप्रदेश अपने पारिवारीक काम मे शरीक होने के लिये अपने गांव रिण्डा आया हुआ है जिसको टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गिरफतारी से बचने के लिये मोबाईल का प्रयोग व अन्य किसी भी प्रकार के दुरभाष यंत्र का प्रयोग नही करता था तथा गिरफतारी से बचने के लिये गुजरात व महाराष्ट्र की तरफ छिपता फिर रहा था।