Invalid slider ID or alias.

गंगरार-तोड़फोड़ व आगजनी से नाराज गुर्जर समाज ने सौंपा ज्ञापन। पुलिसकर्मियों पर मिली भगत का आरोप।

 

वीरधरा न्यूज़। गंगरार@डेस्क।

गंगरार। उपखंड मुख्यालय के उंडवा स्थित मनोमय टैक्स इंडिया लिमिटेड में रखे वाहनों में गुरुवार दोपहर आगजनी, मारपीट, वाटर पार्क में जेसीबी से तोड़फोड़ के विरोध में गुर्जर समाज के सैकड़ो लोगों ने शुक्रवार दोपहर उपखंड अधिकारी छोटू लाल शर्मा व डिप्टी रवि प्रताप सिंह को जिला अध्यक्ष बाबूलाल के नेतृत्व में ज्ञापन प्रस्तुत कर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि गुरुवार दोपहर उंडवा स्थित उक्त फैक्ट्री में जेसीबी चालक गोपाल गुर्जर व उनके साथी राजू गुर्जर ,शंभू गुर्जर, सांवरा गुर्जर आदि मौके पर फैक्ट्री के अंदर रोड बनाने व अन्य कार्य किए जा रहे थे। कि अचानक देवीलाल जाट पिता नंदलाल जाट पूर्व प्रधान सोनियाणा की गैंग के व्यक्ति प्रकाश सुथार, रोशन जाट, राकेश गोस्वामी, हेमराज जाट, हेमेंद्र सिंह, विशाल जाट, राजू जाट, प्रकाश नायक व राजू जाट एवं उनके साथ अन्य 10-12 व्यक्तियों द्वारा अचानक हाथों में लठ, हथियार, बंदूकें व पेट्रोल के पाउच सहित दो तीन कारों में भरकर फैक्ट्री में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। व ड्राइवर के ऊपर पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जलाने की कोशिश की जिसे ड्राइवर के कपड़े व पैर जल गए। उसके साथ मारपीट करते हुए जातिगत रूप से अपमानित कर उसकी जेब से ₹11000 व घड़ी छीनकर जनहानि की है। उक्त सभी जाट समाज के व्यक्ति व अन्य समाज के व्यक्तियों को मिलाकर यह धमकियां दी कि तुम गुर्जरों को गांव व घर छोड़ने पड़ेंगे। फैक्ट्री में काम नहीं करने देंगे उन्होंने ज्ञापन में पुलिस प्रशासन पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन का संरक्षण भी उक्त आरोपियों को मिला हुआ है। साथ ही पुलिस प्रशासन के कांस्टेबल नानूराम जाट, रामस्वरूप आदि सिविल वर्दी में घूमते हुए जाट समाज के व्यक्तियों को साथ लेकर के हमारे विरुद्ध संरक्षण देकर झूठे मुकदमें दर्ज करवा समाज को बदनाम करने के लिए संरक्षण दिया जा रहा है। जिससे एक दिन में उक्त लोगों द्वारा वाटर पार्क व फैक्ट्री एवं दोला जी का खेड़ा में जानलेवा एवं जबरन अपनी ताकत के बल पर लूट डकैती करते हुए आगजनिक करते हुए धमकियां की दिखाई ओर कहा कि अब हमारी सरकार है हमारे राजनेता है जो चाहेंगे वह करेंगे। और हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। इन व्यक्तियों के खिलाफ पूर्व में कई तरह के मुकदमे थाने व न्यायालय में विचाराधीन है। फिर भी पुलिस प्रशासन का संरक्षण मिलने से इन व्यक्तियों के हौसले बुलंद हैं। तथा इन व्यक्तियों का आतंक फैला हुआ है। इन लोगों से हमेशा खतरा है उन्होंने ज्ञापन मैं बताया कि हमारी तरफ से रिपोर्ट दर्ज कराए जाने पर भी दर्ज नहीं की गई। और हमारे लोगों के विरुद्ध झुठे मुकदमे दर्ज कराई जा रहे हैं।अपराधिक व्यक्ति प्रशासन व राजनेताओं से मिलकर के हमारी छवि को धूमिल कर रहे हैं। दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग करते हुए चेतावनी दी गई की तीन दिवस के अंदर संतोष पद कार्यवाही नहीं होने पर गुर्जर समाज के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा ।जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। गौरतलब है कि गुरुवार को किंग वाटर पार्क में कुछ लोगों द्वारा जेसीबी के माध्यम से तोड़फोड़ कर लोगों के साथ मारपीट की गई थी। जिसमें एक दर्जन के करीब लोग घायल हुए थे।
ज्ञापन प्रस्तुत करने में जिला अध्यक्ष बाबूलाल, उपप्रधान श्याम लालगुर्जर, उंडवा सरपंच पप्पू गुर्जर, सोनियाणा सरपंच पृथ्वीराजगुर्जर, कमल गुर्जर, पप्पू गुर्जर, भेरूलालगुर्जर, लक्ष्मण गुर्जर ,सुरेश गुर्जर, रामेश्वरलाल गुर्जर, सहित समाज के कई लोग उपस्थित थे।

Don`t copy text!