Invalid slider ID or alias.

बेगूं- बाड़े में लगी भीषण आग, भैंस और बछड़ा जिंदा जले।

वीरधरा न्यूज। बेगूं । श्री महेन्द्र धाकड़।


बेगूं। जिले के पारसोली थाना इलाके के मुरौली गांव में गुरूवार को एक बाड़े में अज्ञात कारणों से आग लग गई। हवा चलने की वजह से कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की चपेट में आने से बाड़े में बंधे भैंस और बछड़ा जलने से मौत हो गई। आग को देख मौके पर मौजूद लोगों ने अपने ही स्तर पर आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी। करीब तीन घंटे के प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया गया। बताया कि गुरूवार को मुरोली गांव के श्याम लाल पिता नाना लाल बलाई के बाड़े में अज्ञात कारणों से आग लग गई। बाड़े में रखा पशुओं के लिए चारा व खाखला, लकडिया भी रखी हुई थी, और इस बाड़े में भैंस और बछड़ा भी बंधा हुआ था वह आग की चपेट में आ गए और दो की मौत हो गई। बाड़े में आग किस कारण से लगी इस मामले में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

Don`t copy text!