Invalid slider ID or alias.

नागौर-शनि जयंती के अवसर पर भार्गव समाज ने निकाली शहर में शोभायात्रा।

वीरधरा न्यूज़। नागौर@ श्री प्रदीप डागा।


नागौर।शनि जयंती के अवसर पर आज भार्गव समाज द्वारा शहर में शोभायात्रा का आयोजन किया गया। भार्गव मोहल्ला में स्थित प्राचीन शनी मंदिर से शोभायात्रा प्रारंभ होकर ब्रह्मपुरी, रामपोल, बाठडियों का चौक, बंशीवाला का मंदिर, लोहियों का चौक, नया दरवाजा, पुराना अस्पताल, रेलवे स्टेशन चौराहा, होते हुए नकास गेट, खटीक मौहला, होकर पुनः शनि मंदिर पर पहुंची जहां पर रात्रि में भक्ति संध्या का आयोजन समाज द्वारा किया गया। इस भक्ति संध्या में भंवर एंड पार्टी बीकानेर द्वारा रात भर भजनों की प्रस्तुतियां दी गई।

 

विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने किया स्वागत

 

शोभायात्रा शहर के रामपोल क्षेत्र में पहुंचने पर रामपोल के रामनामी महंत मुरली राम महाराज के सानिध्य में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा करके शोभा यात्रा का स्वागत किया।

इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष रामेश्वर सारस्वत, जिला मंत्री मेघराज राव, सह मंत्री रामनिवास झाड़वाल, कोषाध्यक्ष गणेश त्रिवेदी, राधेश्याम टोगासिया, श्याम माथुर, चेनाराम कच्छावा, नेमीचन्द राणावत, नागर चन्द भार्गव, जंवरीलाल भट्ट, बजरंग दल के अनिल खदाव, गौ सेवा प्रमुख सुरेश अटल, मातृ शक्ति की जिला संयोजिका अनुपमा उपाध्याय, दुर्गा वाहिनी की सह जिला संयोजिका मेघा सांमरिया सहित अनेक कार्यकर्ताओ ने स्वागत किया।

Don`t copy text!