अभय कंडारा हत्याकांड मे वाल्मीकि समाज का कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन एसपी कलेक्टर से लगाई न्याय कि गुहार।
वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्रीमती दीपिका जैन।
चित्तौड़गढ़। गत दिनों चित्तौडगढ के सदर थाना क्षेत्र के आराधना होटल में हुई अभय कंडारा की हत्या के हत्यारों के खिलाफ फास्टट्रेक कोर्ट में प्रकरण पेश कर शीघ्र फांसी की सजा देने, पीडित परिवार को उचित मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाये जाने की मांग को लेकर समस्त वाल्मीकि समाज, चित्तौड़गढ़ के नेतृत्व में गणमान्य नागरिकों ने मानव श्रृंखला बना कर विरोध प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर सहित जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।
जानकारी देते हुए शिव कोदली ने बताया कि अभय कंडारा की सामूहिक रूप से हत्या की गई जिसमें दोषियों के विरूद्ध फास्ट ट्रेक में मुकदमा चलाने, पूर्व में दर्ज झूठा मुकदमा वापस लेने, सीसीटीवी फुटेज नष्ट करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, मामले की फोरेन्सिक जांच कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने, दोषियों को फांसी देने, उचित मुआवजा व सरकारी नौकरी की मांग की गई।
इस अवसर पर चित्तौड़गढ़ के अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा, वाल्मीकि संघर्ष समिति, अम्बेडकर विचार मंच, अनुसूचित जाति, जनजाति महासंघ, चित्तौड़गढ़, अजाक, अनुसूचित जाति, जनजाति कर्मचारी महासंघ, अखिल भारतीय खटीक समाज, अम्बेडकर वेलफेयर सोसायटी, रेगर महासभा, अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस, मेवाड़ वाल्मीकि संस्था, अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस युवा प्रकोष्ठ, वाल्मीकि महापंचायत, राजस्थान, अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ, राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर के संगठनों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर बताया कि दोषियों के विरूद्ध शीघ्र कार्यवाही नहीं होने पर वाल्मीकि समाज द्वारा उग्र आन्दोलन किया जाएगा।