Invalid slider ID or alias.

निम्बाहेड़ा-चोरी की मोटर साईकिल के साथ एक आरोपी गिरफ्तार।

 

वीरधरा न्यूज़। निम्बाहेड़ा@ श्री मनोज सोनी।

चित्तौड़गढ़। शहर निम्बाहेड़ा के बापू बस्ती से एक घर के बाहर से चोरी गई एक मोटर साईकिल को बरामद कर कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि गत 27 अप्रेल को बापू बस्ती निम्बाहेडा से अनिल राव के घर के बाहर खड़ी मोटर साइकिल स्पलेण्डर प्लस को अज्ञात बदमाश द्वारा चुरा ले जाने के मामले में कोतवाली निम्बाहेड़ा पर चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया। घटना को ट्रेस आउट कर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एएसपी चित्तौड़गढ़ के निर्देश पर थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा रामसुमेर मीणा द्वारा जांच अधिकारी एएसआई प्रहलाद सिंह स.उ.नि. मय जाब्ता कानिस्टेबल रामनिवास, चेतन जाटव की टीम गठित की गई। जिन्होने मामले में बाईक व आरोपी की तलाश की। कस्बा निम्बाहेडा मे लगे सीसीटीवी कैमरो के नियन्त्रण कक्ष कस्बा पुलिस चौकी निम्बाहेडा पर फुटेज देखे गये तो घटना मे चोरी हुई मोटर साईकिल को एक जवान उम्र के लड़का ले जाता हुए नजर आया। उक्त हुलिये के व्यक्ति की तलाश व आसूचना संकलन से मामले चोरी गई मोटर साईकिल आरोपी राजसमन्द जिले के ताकिया चौक केलवाडा निवासी 38 वर्षीय इमरान खान पुत्र मुबारिक खान के कब्जे में मिली। जिस पर मोटर साईकिल को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर आरोपी इमरान खान को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी से चोरी के अन्य प्रकरणो के सम्बन्ध में विस्तृत अनुसंधान जारी है।

Don`t copy text!