निम्बाहेड़ा-फर्जी रजिस्ट्री कराने का गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार डमी व्यक्ति खड़ा कर की भूखंड की रजिस्ट्री।
वीरधरा न्यूज़। निम्बाहेड़ा@ श्री मनोज सोनी।
चित्तौड़गढ़।जिले के निम्बाहेड़ा कस्बे में भू माफिया द्वारा डमी व्यक्ति खड़ा कर भूखंड की फर्जी रजिस्ट्री कराने के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया हैं। आरोपी फर्जी रजिस्ट्री करने के बाद भूखण्ड पर बैंक से लोन लेने की कोशिश कर रहे थे।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि आदर्श कॉलोनी निम्बाहेड़ा निवासी पारसमल पुत्र सागरमल जैन द्वारा 07 फरवरी 2023 को कोतवाली निम्बाहेड़ा थाने पर दी रिपोर्ट में बताया कि उनके भाई मनीष जैन द्वारा 06 जून 1997 को निम्बाहेड़ा के अरिहन्त नगर स्थित कोलोनी में एक प्लॉट को शांतिलाल पुत्र अम्बालाल जोशी को बेच दिया था। हाल ही में उनकी जानकारी मे आया कि किसी अन्य व्यक्ति ने मनीष पुत्र सागर मल जैन बनकर पुनः उसी प्लाट को नीमच निवासी राहुल पुत्र आनन्दी लाल गायरी को बेचान कर दिया है, जबकि उक्त प्लाट को पुर्व मे ही उनके द्वारा विक्रय किया जा चुका है। पुन फर्जी विक्रय पत्र के माध्यम से कोई हित अर्जीत करने के लिये या बैक से किसी प्रकार का लोन उक्त विक्रय पत्र पर प्राप्त करने की नियत से यह फर्जीवाडा करा है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच एसआई गोकुल लाल डांगी द्वारा की गई।
जांच के दौराने उप पंजीयन कार्यालय निम्बाहेडा से रेकार्ड प्राप्त कर उसका अवलोकन किया गया तो रेकॉर्ड पर विक्रेता निम्बाहेडा निवासी 45 वर्षीय मनीष जैन पुत्र सागरमल जैन एंव क्रेता नीमच निवासी 23 वर्षीय राहुल गायरी पुत्र आनन्दीलाल गायरी के आधार कार्ड लगे हुए थे। उसके पश्चात असल मनिष जैन से अनुसन्धान किया गया एवं कथित विक्रेता मनीष जैन के आधार कार्ड का रिकॉर्ड प्राप्त किया गया तो उक्त आधार कार्ड अम्बा नगर निम्बाहेडा निवासी हिम्मतसिंह पुत्र रामसिंह राजपुत के नाम पर होना पाया गया।
इस प्रकार मनिष जैन पुत्र सागरमल जैन के नाम से हिम्म्तसिंह राजुपत को डमी मालीक बनाकर फर्जी तरीके से आधार कार्ड मे नाम पता एंव फर्जी मनिष जैन बन कर राहुल गायरी पुत्र आनन्दीलाल गायरी के नाम पर आरोपियों द्वारा फर्जी रजिस्ट्री करवा देना पाया गया।
मामले में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु एएसपी परबत सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल के निर्देश पर फर्जी रजिस्ट्री तैयार करने में सहयोग करने वाले ढोलियो की गली जावद दरवाजा निम्बाहेड़ा निवासी 21 वर्षीय भानू प्रताप पुत्र विजयराव बारेठ, केश्वनगर निम्बाहेड़ा निवासी 22 वर्षीय दिपक गवारीया पुत्र बालचन्द गवारीया एवं निम्बाहेड़ा निवासी 42 वर्षीय दीपक उर्फ बीटु पुत्र महेश प्रकाश २ाारदा को धोखाधड़ी के अपराध में गिरफ्तार किया गया मामले में अनुसन्धान जारी है।