Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास के लिए आवेदन आमंत्रित‌।

 

वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी‌।

सवाई माधोपुर। अल्पसंख्यक मामलात विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 की अवधि में जिला सवाई माधोपुर में स्थित शिक्षण संस्थानों में अल्पसंख्यक समुदायों मुस्लिम, जैन, ईसाई, सिक्ख, बौद्व पारसी के कक्षा 9 वी से उच्चतर कक्षाओं (शैक्षणिक एवं व्यवसायिक) में नियमित रूप से अध्ययनरत बालिकाओं के लिए छात्रावास का संचालन स्वयं के नवनिर्मित भवन में अगस्त माह 2024 से किया जाना प्रस्तावित है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मनोज कुमार मीना ने बताया कि छात्रावास में सुविधापूर्ण आवासीय भवन, निःशुल्क नाश्ता-भोजन, स्कूल यूनिफॉर्म के लिए 2 हजार 250 रूपये, स्टाईफण्ड व दैनिक उपयोग की सामग्री/सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध करायी जाएगी। छात्रावास में प्रवेश हेतु नियमित रूप से अध्ययनरत अल्पसंख्यक बालिकाओं से 15 जुलाई 2024 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
आवेदन पत्र मय वांछित दस्तावेज (गत वष की अंकतालिका एवं टी0सी0 की, परिचय पत्र एवं प्रवेश शुल्क की रसीद, आधार/जनाधार, आय प्रमाण पत्र, अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र, बीपीएल प्रमाण पत्र) कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी,सवाई माधोपुर में अन्तिम तिथि 15 जुलाई 2024 तक जमा कराये जा सकते है। इच्छुक आवेदकों द्वारा आवेदन प्रपत्र एवं विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाईट www.minority.rajasthan.gov.in से या स्थानीय कार्यालय में वरिष्ठ सहायक दिनेश कुमार मीना 6375270825, 07462.220359 से प्राप्त की जा सकती है।

Don`t copy text!