Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-विश्व पर्यावरण सप्ताह के तहत प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया।

 

वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

सवाई माधोपुर। विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के उपलक्ष्य में क्षेत्रीय कार्यालय, राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल, सवाई माधोपुर द्वारा संचालित पर्यावरण जागरूकता सप्ताह 31 मई से 5 जून तक चला। सप्ताह के अंतिम दिवस पर बुधवार को गणेशधाम, रणथम्भौर गेट पर प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया गया।
इस दौरान जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव, उपवन संरक्षक (वानिकी) श्रवण कुमार रेड्डी तथा क्षेत्रीय अधिकारी बलजीत मीणा ने कार्यालय व नगर परिषद के सदस्यों तथा स्काउट गाईड के बच्चों के सहयोग से आस-पास के क्षेत्र में फेंकी हुई प्लास्टिक उठाकर प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया। साथ ही जिला कलक्टर, उपवन संरक्षक (वानिकी) एवं क्षेत्रीय अधिकारी ने स्थानीय दुकानदारों तथा उपस्थित लोगों को जूट के थैले वितरित कर पॉलिथीन थैलिया इस्तेमाल नहीं करने तथा कपडे व जूट के थैले उपयोग में लेने का आग्रह किया एवं दैनिक जीवन में पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताते हुये क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा मुद्रित ‘‘पर्यावरण संरक्षण के 101 घरेलू उपाय’’ की पुस्तिकायें वितरित की। अभियान स्थल पर उपस्थित श्रद्धालुओं के लिए राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल ने शीतल पेयजल की व्यवस्था करने के साथ रणथम्भौर आने वाले यात्रियों को सीडबॉल एवं पक्षियों के पानी हेतु परिण्डों का वितरण किया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय के कनिष्ट पर्यावरण अभियन्ता राजकुमार गुर्जर एवं धर्मराज मीणा, कनिष्ट वैज्ञानिक अधिकारी आकांक्षा शर्मा एवं अंजलि उपाध्याय तथा सहायक लेखाधिकारी रविन्द्र कुमार मनोहरिया सहित कार्यालय के अन्य कर्मचारियों के अलावा पर्यावरणविद मुकेश सिट एवं स्काउट सचिव महेश सेजवाल, महावीर प्रसाद जैन तथा स्काउट गाईड के बच्चे इत्यादि उपस्थित रहे।

Don`t copy text!