वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
दीपक भार्गव पुलिस अधीक्षक चित्तौरगढ़ ने बताया कि जिले हाजा में अवैध हथकढ़ शराब के निर्माण व बिक्री के अड्डों तथा शराब माफियाओ को चिन्हित कर अवैध शराब की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के दौरान आज दिनांक 2 फरवरी को जिले हाज़ा के कई थानाधिकारियों द्वारा अवैध देशी हथकड़ शराब के निर्माण और विक्रय के अड्डो पर दबिश देकर भारी मात्रा में वहाँ पर ड्रमों, केनो, मटकों में भरे हुए अवैध शराब बनाने के काम मे आने वाले 1350 लीटर महुए के वाश को तथा शराब निर्माण की 10भट्टियों को नष्ट किया गया तथा 12 लीटर अवैध देशी हथकढ़ शराब जब्त कर कुल 2आरोपी गिरफ्तार उनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज किये गए है। चेकिंग अभियान के दौरान कार्यवाही करते हुए कोतवाली चित्तोड़गढ़ पुलिस जाप्ता श्री संग्राम सिंह एसआइ मय टीम के साथ जिला आबकारी निरीक्षक यशवंत सिंह मय टीम के साथ सयुक्त रूप से कोतवाली थाना अन्तर्गत गांव आछोडा में पहाड़ियों के पास से 5 भट्टिया और 1000 लीटर वाश नस्ट किया,थाना मगलवाड पुलिस द्वारा 7भट्टिया और 300लीटर वाश नस्ट किया, पुलिस थाना बड़ीसादड़ी द्वारा नाकाबंदी के दौरान 8 बोतल अवैध देशी हथकड़ शराब के साथ मुल्जिम कर्ण सिंह पिता लक्मण सिंह राजपूत निवासी बागेलो का खेड़ा थाना बड़ीसादड़ी को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया, भदेसर पुलिस द्वारा 4 लीटर अवैध हथकड़ षराब के साथ मुल्जिम मोहनलाल पिता गंगाराम मेघवाल निवासी उदपुरा थाना भदेसर को गिरफ्तार कर उसके ख़िलाफ़ आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया, जावदा पुलिस द्वारा गुजरो का मोरवन गांव से 50लीटर वाश नस्ट किया ,सभी जगह शराब निकालने के उपकरण मिले जिनको मौके पर नष्ट किया गया।