Invalid slider ID or alias.

डीडवाना कुचामन-स्काउट गाइड पर्यावरण एवं प्रकृति का संरक्षक: प्रजापत।

 

वीरधरा न्यूज़।मकराना@ श्री मोहम्मद शहजाद।

मकराना।राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ मकराना में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
सचिव स्थानीय संघ मकराना रामदेव पारीक ने बताया कि संस्था प्रधान एवं सहायक जिला कमिश्नर महेश चंद्र सोनी के निर्देश पर रोवर स्काउट एवं रेंजर गाइड ने स्वच्छता अभियान के अंतर्गत सर्वप्रथम विद्यालय परिसर एवं आस पास से पोलिथीन एवं अन्य अवांछित अप्राकृतिक चीजों का हटाकर सफाई की, पौधों के गड्ढे बनाकर पानी दिया गया, पौधों की खरपतवार हटाकर सुरक्षा के उपाय किए। आगामी वर्षा ऋतु को देखते हुए पौधे लगाने के लिए गड्ढे तैयार किए, पक्षियों के लिए परिंडे लगाए तथा उनमें पानी दिया गया साथ ही स्काउट गाइड को स्काउट मास्टर रामदेव पारीक ने संकल्प दिलाया कि अपने घर एवं आस-पड़ोस में पक्षियों के लिए परिंडे लगाए एवं चुग्गा दाना पात्र अवश्य लगाएं एवं नियमित रूप से उनमें पानी एवं चुग्गा दाना डालें। इस अवसर पर पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। अंत में राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के उप प्रधान प्रकाश चन्द प्रजापत ने स्काउट गाइड का आह्वान किया कि जीवन पर्यन्त पारिस्थितिकी तंत्र की रक्षा करें, पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण के लिए स्वयं कार्य करने के साथ-साथ जनजागृति के लिए भी कार्य करें, उन्होंने स्काउट गाइड की विश्वसनीयता की प्रशंसा करते हुए स्काउट गाइड को पर्यावरण एवं प्रकृति का संरक्षक बताया। अंत में रोवर स्काउट व रेंजर गाइड को पारितोषिक वितरण किया गया।
इस अवसर पर रोवर स्काउट आनंद कुमार, विशाल नायक, रेंजर गाइड मानसी, वंदना शर्मा, कोमल बंजारा, हीराराम सोहू, डा.सुभाष कुमार, नदीम अहमद, रमजान आदि उपस्थित रहे।

Don`t copy text!