वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्रीमती दीपिका जैन।
चित्तौड़गढ़। लोकसभा चुनाव-2024 की मतगणना मंगलवार को मेजर नटवर सिंह स्कूल परिसर में होगी। इसके लिए पुलिस ने ट्रैफिक की विशेष व्यवस्था की है। प्रातः 5 बजे से मतगणना स्थल के चारों तरफ समस्त मार्ग बंद रहेंगे। मतगणना स्थल से सटे हुए रास्तो को छोड़कर वैकल्पिक मार्गो से आवागमन जारी रहेगा।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि मंगलवार को मेजर नटवर सिंह स्कूल परिसर में होने वाली लोकसभा चुनाव-2024 की मतगणना के दौरान शहर में यातायात आवागमन, वाहनों का सुगम सरल यातायात परिवर्तन किया गया है।
यह रहेंगे डाइवर्जन
1. मतगणना शुरू होने के साथ ही भीलवाड़ा रोड पर शंभू पेट्रोल पंप से शहर की तरफ जाने वाले समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन संगम मार्ग कीर खेड़ा की तरफ रहेगा, वहीं पुलिस लाइन बाईपास रोड पर रेलवे स्टेशन व श्री सांवलिया जी हॉस्पिटल की तरफ जाने वाले वाहनों का आवागमन रहेगा, कलेक्ट्री चौराहा व शास्त्री नगर चौराहा मार्ग पर मतगणना स्थल की तरफ नहीं आ सकेगा।
2. प्रताप सर्कल से शहर की और आने वाले भारी वाहनों का डाइवर्जन भीलवाड़ा बाई पास रोड़ होते हुए शम्भू पेट्रोल पंप की तरफ व छोटे वाहनों का आवागमन रेलवे फाटक अंडर ब्रिज होते हुए नई पुलिया की तरफ रहेगा।
3.शहर की तरफ से कलेक्ट्री की तरफ आने वाले व भीलवाड़ा कपासन की तरफ जाने वाले वाहन अजमीढ़गढ़ चौराहा से कोतवाली के पीछे से संगम मार्ग होते हुए शम्भू पेट्रोल पंप निकलेगा व निम्बाहेड़ा उदयपुर जाने वाले वाहनों का नगर पालिका कॉलोनी होते हुए पर्ल हॉस्पिटल की तरफ आवागमन रहेगा।
यहां से नहीं जाएं
मतगणना पूरी होने तक शम्भू पेट्रोल पंप, रेलवे अंडर ब्रिज व अजमीढ़ गढ़ चौराहा से कलेक्ट्री चौराहा की तरफ कोई वाहन नहीं आ सकेंगे।
यहां से सिर्फ इनकी एंट्री
मतगणना के दौरान आने वाले समस्त अधिकारी कर्मचारी व एजेंटो के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था इंदिरा गांधी स्टेडियम के पश्चिमी गेट से प्रवेश करने पर रहेगी। इस दौरान केवल मतगणना से संबंधित व मीडिया के वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल तक जा सकेंगे।
डीएसपी यातायात रामेश्वर लाल ने आमजन से वैकल्पिक मार्गो से आवागमन कर प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।