Invalid slider ID or alias.

डीडवाना कुचामन-हेमाद्रि प्रजापत ने वेग्गस सेमिनार में भाग लेकर किया भारत का प्रतिनिधित्व।

वीरधरा न्यूज़।मकराना@ श्री मोहम्मद शहजाद।


मकराना।गर्ल्स गाइड के विश्व संगठन वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ गर्ल गाइड्स एन्ड गर्ल स्काउट्स वेग्गस की ओर से आयोजित भूमंडलीकरण एवं लैंगिक समानता सेमिनार में मकराना की रेंजर गाइड एवं मकराना टीटी कॉलेज की छात्रा हेमाद्रि प्रजापत ने भाग लिया और अपने विचार व्यक्त किए। सीओ गाइड मीनाक्षी भाटी ने बताया कि विश्व के सबसे बड़े महिला संगठन वेग्गस के वर्तमान में 153 देश सदस्य हैं। इनमें से 90 देशो की सौ महिलाओं ने जूम मीटिंग में भाग लिया। भारत से एकमात्र हेमाद्रि प्रजापत ने ही भाग लिया। इस वेबिनार में भूमंडलीकरण एवं लैंगिक समानता विषय पर विचार प्रकट करते हुए कहा कि हम भारत वर्ष की बेटियां सौभाग्यशाली है कि आज राजनीतिक, आर्थिक एवं सामाजिक सहित सभी क्षेत्रों में महिलाएं अपनी भागीदारी निभाने के लिए स्वतंत्र हैं। इससे सामाजिक व्यवस्था एवं विकास को गति मिली है। इसमें शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका है। अंतरराष्ट्रीय स्तर के विचार मंच पर भाग लेने पर जिला मुख्यालय नागौर से सीओ स्काउट एम अशफाक पंवार, प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर दीपक शुक्ला, सचिव स्थानीय संघ मकराना रामदेव पारीक, एलटी स्काउट भुगाना राम, दुर्गा प्रसाद व्यास, नवरतन देव, गोगा चौधरी ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए हेमाद्रि का उत्साहवर्धन किया तथा अन्य रेंजर गाइड को भी आह्वान किया कि इस प्रकार के सेमिनार में भाग लेकर सामाजिक विकास में योगदान दें।

Don`t copy text!