Invalid slider ID or alias.

श्रीराम जन्मभूमि निधि संकलन अभियान के अंतर्गत निकाली गई भगवा रैली।

वीरधरा न्यूज़। जयपुर@ श्री राहुल भारद्वाज।

 

दौसा । देवनगरी दौसा में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के बैनर तले भगवा वाहन रैली निकाली गई । श्री राम मंदिर के निर्माण नार्थ देश भर में हो रहे निधि संकलन की शुरुआत इस भगवा वाहन रैली के द्वारा की गई। यह वह भगवा वाहन रैली शहर के सहज नाथ मंदिर लालसोट रोड से प्रारंभ होकर गुप्तेश्वर रोड , शिक्षक कॉलोनी, आनंद शर्मा स्कूल के पास से होती हुई पीलू वाले बालाजी के पास से गुजरकर हलवाई बाजार, पुराना खादी भंडार, पैसा रेट बाजार, गांधी चौक, पुराना अनाज बाजार, फलसे वाला बालाजी मन्दिर होते हुए रामकरण जोशी स्कूल के पास से गुजरकर लालसोट रोड आई व लालसोट रोड़ पर ही पंचायत समिति के सामने से सुंदर दास मार्ग, दुर्गा मंदिर रोड, स्टेशन रोड होते हुए मानगंज बाजार ,नया कटला, गांधी सर्किल होते हुए सोमनाथ चौराहे से गुजरकर सोमनाथ मंदिर में जाकर संपन्न हुई । इस दौरान समिति के सभी युवा कार्यकर्ता भगवा पताका अपने वाहनों में लगाकर भगवा पट्टी गले में लगाए हुए जोशीले अंदाज में जय श्री राम के नारों के साथ देवनगरी दौसा को गुंजा रहे थे । रैली का शहर के विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया । इस वाहन रैली में श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान समिति के अभियान प्रमुख महावीर प्रसाद ,जिला मंत्री परमानंद, हिसाब प्रमुख योगेश गोठड़ा, विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रसार के विभाग मंत्री रोहित, नगर कार्यवाह आनंद तिवारी, सह नगर कार्यवाह सोनू गुप्ता, शह हिसाब प्रमुख श्याम नाटाणी , स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक मनोज राघव, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अनेकों कार्यकर्ता एवं विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल के पिंटू सैनी सहित दौसा जिले के जिला संचालक भगवान सहाय सैनी, पंडित राधेश्याम शर्मा, वृद्धि चंद महावर आदि गणमान्य नागरिकउपस्थित थे । यह वाहन रैली दोपहर 11:00 बजे प्रारंभ हुई तथा सोमनाथ मंदिर में जाकर संपन्न हुई । रैली के समापन के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक व विभाग प्रचारक मुकेश कुमार ने कहा कि आप जैसे युवा कारतकर्ताओं के दम पर प्रभु श्री राम का मंदिर भव्य रूप धारण करेगा । हमें इस देश के प्रत्येक निवासी से मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि लेकर अयोध्या धाम पहुंचानी है ।उन्होंने कहा कि हम सब भी गिलहरी की तरह नहीं हनुमान की तरह भगवान के मंदिर निर्माण में अपना सहयोग प्रदान करेंगे।

Don`t copy text!