Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-जिला विधिक सचिव एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश समीक्षा गौतम ने किया त्रिनेत्र बालग्रह एवं जिला कारागृह का किया निरीक्षण।

 

वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

बोंली।राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला एवं शासन न्यायाधीश सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश समीक्षा गौतम ने त्रिनेत्र बालगृह एवं जिला काराग्रह का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान बालगृह में बालकों के कौशल विकास, बालकों का कंप्यूटर ज्ञान, स्टाफ की स्थिति, बालकों को दी जाने वाली चिकित्सा सुविधा, फर्स्ट एवं बॉक्स की व्यवस्था, कुशल परामर्शदाता, स्नानागार पर्याप्त ओड़ने बछाने की व्यवस्था, बालकों की कक्षा में साफ सफाई, बालकों के देखने के उपयोग की वस्तु की उपलब्धता, भोजन की व्यवस्था, बालकों को दी जाने वाली भोजन सामग्री डाइट सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान बालगृह में कुछ कल 26 पंजीकृत बालकों में से 23 मौके पर उपस्थित पाए गए बाल गृह संचालक द्वारा तीन बालकों का स्काउट मैदान अभिरुचि प्रशिक्षण केंद्र में जाना जाहिर किया गया। बालकों का उपस्थिति रजिस्टर भी नहीं पाया गया।
इस दौरान बालगृह संचालक हरीश उपाध्याय सहित अधीक्षक माया शर्मा, काउंसलर अर्पणा शर्मा, ग्रह प्रबंधक लक्ष्मी मीणा, सहायिका वीणा उपाध्याय एवं भंडार सहलेखाकार कुलदीप शर्मा उपस्थित रहे। जिला कारागृह में के निरीक्षण के दौरान साफ सफाई, भोजन व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था बंदियों को दी जाने वाली विधिक सहायता प्रथम बार प्रवेश करने वाले बंदियो से संवाद और पूछताछ पेयजल की सुविधा सहित अन्य मामलों पर जानकारी हासिल कर संबंधित लोगों को दिशा निर्देश दिए। मौके पर उपस्थित जेलर जसवंत सिंह ने बताया कि जिला कारागृह सवाई माधोपुर में इस वक्त 91 बंधि है जिनमें से 21 बंधियो को जिला कारागृह टोंक भेज दिया गया है। कुल 70 बंदी इस समय मौजूद है। निरीक्षण के दौरान वीरेंद्र वर्मा असिस्टेंट लीगल एंड डिफेंस काउंसिल तथा कारागृह का स्टॉप उपस्थित था।

Don`t copy text!