Invalid slider ID or alias.

फैक्ट्री मजदूर ने फांसी लगा की आत्महत्या श्रमिकों का जोरदार हंगामा, शव को जबरदस्ती ले गई पुलिस।

वीरधरा न्यूज़। गंगरार@ कमलेश सालवी।


गंगरार। उपखंड मुख्यालय के चोगाँवडी रोड पर स्तिथ स्टार स्पिन कोर्ट लिमिटेड के परिसर में अज्ञात कारणों के चलते एक श्रमिक ने सर्वेंट क्वार्टर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवम पुत्र लक्ष्मण जाटव उम्र 21 वर्ष निवासी विद्यापुर आगरा हाल मुकाम गंगरार स्टार स्पिन कोट्स लिमिटेड में विगत 7 वर्षों से श्रमिक के रूप में कार्य कर रहा था और अपने पिता के साथ फैक्ट्री परिसर में ही बने सर्वेंट क्वार्टर में ही रहता था। मृतक शिवम रात्रि की शिफ्ट में ड्यूटी कर घर जाकर सो गया और उसके पिता ड्यूटी पर चले गये।

मृतक के पिता लक्ष्मण जाटव ने बताया कि वह प्रातः 10 बजे करीब अपने कमरे पर गया जहां बेटे को आवाज लगा कर दरवाजा खोलने को कहा लेकिन कई बार आवाज देने के बाद भी अंदर से कोई जवाब नहीं मिलने पर अंदर झांक कर देखा तो शिवम छत से लटका हुआ नजर आया मेरे चिल्लाने पर फैक्ट्री में काम करने वाले अन्य श्रमिकों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शिवम को नीचे उतार कर पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिस पर पुलिस जाप्ता फैक्ट्री में पहुंचा, फ़ेक्ट्री के बाहर श्रमिक 15 लाख रुपए मुआवजे की मांग कर हंगामा करने लगे। समय के साथ-साथ श्रमिकों का हंगामा भी बढ़ता गया। पुलिस ने श्रमिकों से समझाइस करने का प्रयास किया लेकिन श्रमिक मुआवजे की मांग पर अड़े रहे। भीड़ को तीतर बितर करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया गया। इधर पुलिस शव को एंबुलेंस में डालकर गंगरार चिकित्सालय ले गई।

मृतक के पिता ने आरोप लगाते हुए बताया कि बिना हमारी सहमति के जबरदस्ती शव को दूसरे रास्ते से लेकर चले गए, परिजनों व श्रमिकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने हमें गाली गलौज कर डराया धमकाया व गलत कैस में फँसाने की धमकियां भी दी।

श्रमिकों में फ़ेक्ट्री मालिकों के ख़िलाफ़ भी काफ़ी नाराज़गी देखी गई, श्रमिकों का यह भी आरोप था कि फ़ेक्ट्री प्रबंधन एव पुलिस की मिली भगत से हमे डराया धमकाया जा रहा है, जबकि फ़ेक्ट्री प्रबंधन द्वारा मृतक के परिजनों को किसी भी प्रकार का मुआवज़ा या सहयोग नहीं किया गया। हालाँकि अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

Don`t copy text!