Invalid slider ID or alias.

नागौर-अन्तिम संस्कार करने गए शव यात्रियों ने वृक्षारोपण के लिए खोदे गड्ढे।

 

वीरधरा न्यूज़।मकराना@ श्री मोहम्मद शहजाद।

मकराना।शहर के कर्बला चौक के पास स्थित बन्जारा समाज मोक्ष धाम में वार्ड न. 44 निवासी बंशी लाल बन्जारा का निधन हो गया। जिनका अन्तिम संस्कार हेतु सभी बन्धु मोक्ष धाम पहुँचे। शव यात्रा में सम्मिलित पार्षद प्रतिनिधि फूलचन्द परेवा की प्रेरणा से मात्र 30 मिनट में 50 से अधिक गढ्ढे खोदकर उनमें पानी दिया गया। बन्जारा समाज के नरपत बंजारा ने बताया की वर्तमान में मात्र एक नीम का पेड़ है जो अभी छायादार नही हुआ है। उन्होंने बताया की आज जो गढ्ढे किये गये है उनमें पहली वर्षा के बाद ही पेड़ पौधे लगा दिये जायेंगे।
श्याम बन्जारा ने बताया की मोक्ष धाम में पूर्व में कटिलें पेड़ थे। जिनको काट दिया गया है तथा वहाँ पर मिट्टी की भर्ती करवाई गई जिसके कारण पेड़ो की छाया की कमी आ गई है। शीघ्र ही खोदे गये गड्ढों में पेड़ लगाकर उनकी नियमित देखभाल की जायेगी।
इस मौके पर ओमप्रकाश बजारा, गोविन्द, मूलचन्द, लक्की, शक्तिमान, रामू, कैलाश, राकेश, महेन्द्र, किशन, पोलाराम, गौतम बन्जारा आदि मौजूद थे।

Don`t copy text!