Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-अवैध बजरी खनन व परिवहन से जुड़े माफियाओं ने पुलिस से मारपीट कर डंपर निकाले।

 

वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

बोंली।क्षेत्र के लालसोट – कोटा मेगा हाईवे के भाडौती एवं जस्टाना नाकाबंदी पॉइंट पर अवैध बजरी खनन व परिवहन से जुड़े माफिया लोगों ने वहां मौजूद पुलिस जवानों के साथ मारपीट कर बेरिकेट्स हटा दिए एवं जबरन अनेको अवैध बजरी से भर डंपरों को निकाल कर ले गए‌ इस मामले को लेकर मलारना डूंगर एवं बौंली पुलिस थाने में दो कांस्टेबलों ने मारपीट व राज्य कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कराया है।
कांस्टेबल अनिल कुमार यादव ने मलारना डूंगर थाने में दर्ज रिपोर्ट में बताया है कि वह एवं अन्य साथी भाड़ोती नाका पॉइंट पर ड्यूटी दे रहे थे। इसी दौरान 8:40 पर यादराम मीणा निवासी भारजा दो-तीन लोगों के साथ बिना नंबर के काले रंग की स्कॉर्पियो में आए व बैरिकेट्स हटाने लगे मना करने पर मारपीट करने लगे वह मेरी वर्दी में से शोल्डर उखाड़ दिए एवं नाका पॉइंट पर से चार पांच अवैध बजरी से भरे डंपरों को निकलाकर लेगए। इस बारे में मलारना डूंगर थाना प्रभारी रामनाथ ने बताया कि इस मामले में मुझे जानकारी नहीं है मैं बाहर हूं आने पर बताऊंगा। दूसरा मामला बौंली थाने में खिरनी चौकी पर तैनात कांस्टेबल राजेंद्र कुमार ने दर्ज कराया है दर्ज रिपोर्ट में बताया है कि वह होमगार्ड व जवानों के साथ जस्टाना नाका पॉइंट पर ड्यूटी दे रहा था इसी दौरान सफेद रंग की बोलेरो नाके पर आई जिसमें से संजय मीणा निवासी भारजा व अन्य लोग आए वह जबरन बेरिकेटस हटाने लगे एवं मना करने पर मारपीट की एवं बेरिकेटस हटाकर 3 बजरी से भरे डंपर निकलाकर ले गए उसके थोड़ी देर बाद ही 2कारों में एक काले रंग की स्कॉर्पियो जिसमें यादराम मीना भारजा बबलू मीणा ज जस्टाना से 15 -20 लोगों को लेकर आए एवं नाके पर से बैरिकेटस हटाकर डंपरों को निकलाकर ले गए। जिनमें से मैं संजय मीणा, यादराम मीणा, सोनू मीणा,व पिंटू मीना भारजा एवं बबलू मीणा बगड़ी को पहचानता हूं। बौंली सर्किल इंस्पेक्टर अवतार सिंह ने दर्ज रिपोर्ट की पुष्टि की है।

Don`t copy text!