Invalid slider ID or alias.

आदर्श लखारा समाज सेवा संस्थान के चुनाव सम्पन्न, गोपाललाल अध्यक्ष, मदन लक्षकार महामंत्री निर्वाचित।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्रीमती दीपिका जैन।

चित्तौड़गढ़। आदर्श लखारा समाज सेवा संस्थान, चित्तौड़गढ़ जिला के चुनाव गुरूवार 30 मई को चित्तौड़गढ़ में पाडनपोल स्थित सुखवालों का नोहरा परिसर में सम्पन्न हुए।
मीडिया प्रभारी सत्यनारायण लखारा ने बताया कि प्रारम्भ में अतिथियों द्वारा चेनामाता, कुशला माता के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण व आरती की। इसके पश्चात चुनाव अधिकारीगण अखिल राजस्थान हिन्दू लखेरा महासभा जयपुर के महामंत्री रघुवीर लखारा अजमेर, घनश्याम खरिया मीठापुर जोधपुर, रतनलाल हुरड़ा, दुर्गाप्रसाद कच्छावा उदयपुर, गोपाललाल वल्लभनगर, दुर्गेश भीलवाड़ा, मुकेश हुरड़ा, लखन गुलाबपुरा, अजय कुमार गुलाबपुरा, आदर्श लखारा समाज संरक्षक श्यामलाल, बद्रीलाल, देवीलाल चित्तौड़गढ़ के सानिध्य में चुनाव प्रक्रिया प्रारम्भ हुई। तय समयानुसार अध्यक्ष पद के लिए गोपाललाल, शांतिलाल, महामंत्री पद के लिए मदनलाल, सागर मल, कोषाध्यक्ष के लिए राधेश्याम, नंदलाल राशमी द्वारा फार्म भरे गये। तय समय तक कोषाध्यक्ष पद से नंदलाल राशमी द्वारा फार्म उठाया गया। शेष पदों के लिए 2 से 5 बजे तक मतदान प्रक्रिया हुई जिसमें कुल 245 मतदाताओं में से 186 ने मतों का प्रयोग किया। परिणाम अनुसार अध्यक्ष पद पर गोपाल लाल को 109, शांतिलाल को 73 मत, महामंत्री पद पर मदनलाल को 130 व सागरमल को 52 मत प्राप्त हुए। दोनों ही पदों पर 3-3 मत खारीज हुए। अध्यक्ष पद पर गोपाललाल के 36 मत, महामंत्री पद पर मदनलाल के 78 मत से विजयी होने सहित कोषाध्यक्ष पद पर राधेश्याम निर्विरोध निर्वाचित हुए जिन्हें शपथ दिलाकर प्रमाण-पत्र दिये गये।
गोपाललाल, मदनलाल, राधेश्याम, दुर्गाप्रसाद, रतनलाल हुरड़ा, रघुवीर लखारा, दुर्गेश गांधीनगर, हरनारायण सावा, अम्बालाल पाण्डोली आदि ने समाजोत्थान के लिए विचार व्यक्त किये जिसमें समाज के लिए भूखण्ड लेना, गरीब परिवारों की सहायता करना, समाजसेवा संस्था का पंजीयन करवाना, निःशुल्क शिक्षा, रक्तदान, सामूहिक विवाह सम्मेलन, राज्य व केन्द्र सरकार से अधिकाधिक समाज के लिए सहायता के प्रयास करने सहित महिला संगठन बनाये जाने की घोषणा की गई। अंत में चुनाव अधिकारी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शीघ्रताशीघ्र नवीन कार्यकारिणी गठित करने के निर्देश दिये।

Don`t copy text!