वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
सवाई माधोपुर।जिला प्रभारी सचिव एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संदीप वर्मा ने गुरुवार को सवाई माधोपुर जिले के बहरावंडा खुर्द के चिकित्सालय व उपवन संरक्षक कार्यालय पौधशाला नर्सरी आलनपुर निर्मित एवं श्री राधा कृष्ण गौशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी सचिव को उपवन संरक्षक श्रवण कुमार रेड्डी ने बताया कि इस वर्ष 1 जुलाई से मानसून के दौरान करीब 9:30 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है भरतपुर संभाग में आलनपुर नर्सरी श्रेष्ठ है इसमें 56 प्रजातियों के हजारों की संख्या में पौधे तैयार किए गए हैं। बहरावंडा खुर्द चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर बाबूलाल मीणा ने प्रभारी सचिव संदीप वर्मा को बताया कि हीट वेव कॉर्नर का 20 मई 2024 से संचालन किया जा रहा है एवं अब तक तीन मरीजों का सफल इलाज किया जा चुका है।
निरीक्षण के दौरान खंडार उपखंड अधिकारी दामोदर सिंह, नायब तहसीलदार विनोद शर्मा सहित मेडिकल स्टाफ उपस्थित था। श्री राधा कृष्ण गौशाला के निरीक्षण के दौरान 950 गोवंशो की साफ, सफाई शुद्ध पेयजल, छाया, चारा, पानी, कूलर,व पंखे की व्यवस्थाओं का जायजा लिया इस दौरान निशुल्क इलाज के लिए पशु चिकित्सक डॉक्टर तीव्र चंद जैन, कंपाउंड कृपा शंकर मीणा व पशुधन सहायक तीन से पांच बजे तक गायों के उपचार के लिए रहते हैं।
निरीक्षण के दौरान गौशाला के अध्यक्ष अशोक कुमार गोयल, उपाध्यक्ष श्याम सुंदर सिंहल, एवं नायब तहसीलदार विनोद कुमार शर्मा भी उपस्थित थे।