Invalid slider ID or alias.

सालेरा कि बेटी भाग्यश्री ने मारी बाजी, किया गांव का नाम रोशन।

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्रीमती दीपिका जैन।


चित्तौडग़ढ़। जिले के एक छोटे से गांव सालेरा के नई आबादी कि भाग्यश्री सुथार पुत्री भंवर लाल सुथार ने 10 वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम मे बाजी मारते हुए 91.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर परिवार सहित गांव का नाम रोशन किया।
भाग्यश्री आजोलिया का खेड़ा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कि छात्रा है, पुरी आजोलिया खेड़ा पंचायत में टॉपर आने पर भाग्यश्री को परिजनों मित्रो सहित विद्यालय परिवार एवं ग्राम वासियों ने बधाई देते हुए हौसला अफजाई की।
भाग्यश्री का कहा कि आज मेरे अच्छे अंक आने का श्रय गंगरार में मनोज मीणा के नेतृत्व में निशुल्क शिक्षा अभियान M-2 को भी जाता है उनका बहुत बहुत धन्यवाद जो सभी बच्चों के लिए लगातार 10 वर्षो से निशुल्क शिक्षा प्रदान कर रहे हैं।

Don`t copy text!