Invalid slider ID or alias.

निम्बाहेड़ा-उंखलिया कि किसान पुत्री वंदना ने किया गांव का नाम रोशन।

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्रीमती दीपिका जैन।


चित्तौडग़ढ़। 12 वीं के बाद अब 10 बोर्ड परीक्षा परिणामो मे भी बेटियों ने बाजी मारी है, विशेषकर गांव के सरकारी विद्यालयों मे पढ़ने वाली बेटियों ने अच्छे अंको से सबको चौका दिया है।

निम्बाहेड़ा उपखण्ड के उंखलिया गांव कि रहने वाली वंदना धाकड़ पुत्री दिनेश धाकड़ जो कि एक किसान की बेटी है ओर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उखलिया कि छात्रा है जिसने 95.17 प्रतिशत बनाकर ना सिर्फ माता पिता बल्कि गांव का भी नाम रोशन किया है। पिता दिनेश व माता सुमित्रा बाई खेती करते है। वंदना भी खेती में अपने माता पिता का हाथ बटाती है। बीएड की तेयारी कर रहे वंदना के भाई अर्जुन और गुरुजन के मार्गदर्शन से इस बेटी ने आज यह मुकाम हासिल किया जिससे पुरे गांव मे ख़ुशी कि लहर है, विद्यालय परिवार सहित सभी ने वंदना को बधाई दी है।

Don`t copy text!