Invalid slider ID or alias.

निम्बाहेडा-उपखण्ड अधिकारी ने सामु स्वा केंद्र बिनोता पर व्यवस्थाओ का किया निरीक्षण।

 

वीरधरा न्यूज़। टाँटरमाला/निम्बाहेडा़@श्री जनक दास वैष्णव।

निम्बाहेडा़। उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली द्वारा आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिनोता पर मौसमी बिमारियों, लू ताप आदि से बचाव की व्यवस्थाओ के सबंध में आज ओचक निरीक्षण किया गया। जिसमे पेयजल साफ सफाई, वार्डों व निःशुल्क दवाई की जानकारी ली। जिसमे मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना और चिकित्सालय मे OPD और IPD की जानकरी ली।
उपस्थित डॉ दिनेश कुमार मेघवाल. डॉ. विक्रम गिड़वानी डॉ. ओमप्रकाश धाकड़ डॉ शेवता गिरिया, नर्सिंग ऑफिसर रमेश तेली, दुर्गा कुमारी धाकड़, सुनीता कुमारी सुथार, एएनएम आसमा बानू अफसाना बानू, कुलदीप सिंह यूसुफ़ खान शेखर वैष्णव आसिफ मंसूरी सुनील माली प्रवीण जटिया, आदि उपस्थित थे।

Don`t copy text!