वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
सवाई माधोपुर। जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के निर्देशन में चलाए जा रहे जिले में अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर अंकुश लगाने व बजरी खनन व परिवहन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बौंली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश यादव, पुलिस उपाधीक्षक अंगद शर्मा, सर्किल इंस्पेक्टर अवतार सिंह के नेतृत्व में शामिल धर्मपाल सिंह उप निरीक्षक थाना बौंली, जगदीश सिंह उप निरीक्षक खिरनी चौकी प्रभारी, कांस्टेबल यतेंद्र सिंह व भगवान सिंह सहित समस्त स्टाफ पुलिस चौकी खिरनी व बौंली ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पुनेता गांव से अवैध बजरी से भरे आते हुए नो ट्रैकों को अलूदा और मामडौली के बीच से पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से चालक ट्रैकों को छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा नंबर 216/ 2024 धारा 379 आईपीसी व 4 /21 एमएमडीआर एक्ट में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।