वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
सवाई माधोपुर। नगर परिषद सवाई माधोपुर द्वारा सोमवार को खंडार बस स्टैंड पर निरीक्षण कर बिना अनुमति संचालित बूचड़खानों को नोटिस जारी किए गए तथा अतिक्रमण हटाने को लेकर भी चेतावनी दी गई।
नगर परिषद आयुक्त फतेहसिंह मीना ने बताया कि पुराने शहर में खंडार बस स्टैंड पर अतिक्रमण के चलते जाम की स्थिति बनी रहती है जिसके चलते यहां आए दिन आवागमन बाधित रहता है। इसी को लेकर यहां निरीक्षण कर मौका मुआयना किया गया तथा यहां लगे ठेले, कैबिनों को व्यवस्थित ढंग से लगाने के लिए पाबंद किया गया।
आयुक्त ने बताया कि खंडार बस स्टैंड के आसपास बिना अनुमति कई बूचड़खाने भी संचालित है जो खुले में मांस बेचते हुए पाए गए। ऐसे मीट विक्रेताओं को नगर परिषद के द्वारा नोटिस भी जारी किया गया है। अवैध बूच़डखानों के चलते यहां काफी गंदगी और बदबूदार माहौल व्याप्त है।जिसकी शिकायतें भी नगर परिषद को काफी समय से मिल रही थी। अवैध तरीके से संचालित इन बूचड़खानों पर नगर परिषद की ओर से कार्रवाई की जाएगी।