Invalid slider ID or alias.

नागौर-“शुद्ध आहार- मिलावट पर वार“ अभियान मे 6 सेम्पल लेकर जाँच हेतु भेजे।

 

वीरधरा न्यूज़।नागौर@ श्री प्रदीप डागा।

नागौर।आमजन को शुद्ध एवं पौष्टिक खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से “शुद्ध आहार – मिलावट पर वार“ अभियान के तहत जिला कलेक्टर नागौर एवं तथा
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नागौर डॉ. राकेश कुमावत के निर्देशानुसार जिले में अभियान के तहत सोमवार दिनांक 27मई 2024 को नागौर कस्बे में RO Water/ Child Water supplier का निरीक्षण कर purified drinking water के 6 नमूने जांच हेतु लिए गए। सभी नमूनों को जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला अजमेर जांच के लिए भेजा जाएगा, जांच रिपोर्ट में मिलावट आने पर fssa 2006 के तहत कार्यवाही की जायेगी उक्त निरीक्षण मेसर्स कामधेनु चिल्ड वाटर, मेसर्स महादेव चिल्ड वाटर, श्री गंगा चिल्ड वाटर व विष्णु वाटर सप्लाई आदि पर साफ सफाई, क्लोरिकरण व फूड लाइसेंस/रजिस्ट्रेशन रखने का पाबंद किया है।
कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप अग्रवाल, गणपत राम जाट, बाबूलाल तथा सहायक कर्मचारी संतोष जोशी उपस्थित रहे।

Don`t copy text!