Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-नवजात बच्ची को आश्रम में छोड़ गई मां।

 

वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी‌।

बोंली।इस लोक में सभी प्राणियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होती है मां उस मां की क्या मजबूरी रही होगी जिसने अपनी 15 दिन की नवजात बच्ची को रात्रि के समय में आश्रम में छोड़कर चली गई।
ग्रामीणों से जानकारी के अनुसार बौंली थाना अंतर्गत भेडोली के संत आश्रम पर शुक्रवार रात्रि को करीब 9 बजे बाद लाइट चली जाने के बाद एक निर्दयी मां अपने 15 दिन की नवजात बच्ची को ब्रह्मलीन संत सेवानंद जी महाराज की मूर्ति के चरणों में एक कपड़े के थेले पर रखकर फरार हो गई। इसकी सूचना जब संत नित्यानंद जी महाराज को हुई तो उन्होंने ग्रामीणों की सहायता से उसकी मां के आने का पूरी रात इंतजार किया एवं नवजात बच्ची की देखभाल की फिर शनिवार को बौंली पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने नवजात को बौंली चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां शिशु रोग विशेषज्ञ एवं चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर हेमंत ने बताया कि नवजात बच्ची स्वस्थ है एवं करीब 15 दिन पूर्व ही उसका जन्म हुआ है‌ पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी एवं नवजात बच्ची को चाइल्ड केयर एनजीओ भेजा जाएगा।

Don`t copy text!