Invalid slider ID or alias.

निम्बाहेड़ा-पिकअप से 290 किलोग्राम अवैध अफिम डोडा चुरा जब्त। अजमेर व ब्यावर जिले के चार आरोपी गिरफतार।

 

वीरधरा न्यूज़। निम्बाहेड़ा@ श्री मनोज सोनी।

चित्तौड़गढ़। कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने नीमच-चितौड़गढ़ हाईवे रोड जलिया चेक पोस्ट पर नाकाबंन्दी के दौरान एक पिकअप से 290 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त किया है। वहीं डोडाचूरा की पायलेटिंग करते स्वीफ्ट कार को जब्त किया है। पुलिस ने मामले में अजमेर व ब्यावर जिले के चार आरोपियों को गिरफतार किया है। पिकअप में सब्जी के खाली कैरेटों के नीचे डोडाचूरा छिपाकर रखा था।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ कार्यवाही हेतू चलाये जा रहे अभियान के तहत एएसपी चित्तौड़गढ़ परबत सिह एंव डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के निर्देशन व थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहैडा रामसुमेर सुपर विजन में शनिवार को थाने के उपनिरीक्षक देवेन्द्र कुमार व जाप्ता हैड कानि हरविन्द्र सिंह, कानि रणजीत, रतनसिंह, रामकेश, अमित, राकेश, विजय व तेजराम द्वारा नीमच-चितौड़गढ़ हाईवे रोड जलिया चेक पोस्ट पर नाकाबंदी की जा रही थी। इसी दौराने नीमच की तरफ से एक स्विफ्ट कार आई जिसका चालक पुलिस को नाकाबन्दी करते देख नाकाबदी स्थल से पहले ही कार के चालक ने कार को वापस घुमा भागने का प्रयास किया। जिसे पुलिस ने घेरा देकर पकड़ा। उसी के पीछे से नीमच की तरफ से एक महिन्द्रा बोलेरो पिकअप आई जिसको नाकाबन्दी हेतु लगाये गये बेरियर लगा पिकअप को बामुश्किल रूकवाया। पिकअप के रूकते ही उसका चालक व उसका साथी पिकअप की फाटके खोल कर भागने का प्रयास किया। जिनको भी घेरा देकर रोका। पिकअप की तलाशी ली गई तो पिकअप की बॉडी मे सब्जी के खाली केरेटो के नीचेे, छुपा रखे कुल 20 प्लास्टिक के कटटो मे भरा 290 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा जब्त किया गया।
मौके से उक्त डोडाचूरा, पिकअप व पायलेटिंग करती स्विफ्ट कार जब्त कर आरोपी पायलेटिंग कार में सवार अजमेर जिले के केसरपुरा पुलिस थाना पिसागंन्ज निवासी 22 वर्षीय सांवरा पुत्र नारायण रावत व ब्यावर जिले के हेमडाई पुलिस थाना राश निवासी 27 वर्षीय अर्जुन पुत्र बलदेव राम गुर्जर तथा पिकअप मे सवार अजमेर जिले के लाली खेडा पुलिस थाना मांगलियावास निवासी 30 वर्षीय ताराचन्द पुत्र रामसिंह रावत व ब्यावर जिले के हेमडाई पुलिस थाना राश निवासी 27 वर्षीय कालु लाल पुत्र रामा गुर्जर को गिरफतार किया गया। प्रकरण मे गिरफतार शुदा आरोपियों से अफीम डोडा चुरा खरीद फरोख्त के सम्बन्ध मे पुछताछ एवं अनुसंधान जारी है।

Don`t copy text!