Invalid slider ID or alias.

देश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी मेवाड़ यूनिवर्सिटी में पसंदीदा कोर्स में एडमिशन ले स्टूडेंट्सः कुलपति डॉ. मिश्रा

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्रीमति दीपिका जैन।

चित्तौड़गढ़। मेवाड़ यूनिवर्सिटी ऑल इंडिया रैंकिंग में 47 वें स्थान पर है जबकि राजस्थान प्रदेश में 5 वें स्थान पर कायम है। वहीं नॉर्थ जोन में 22 वां स्थान प्राप्त है। आईआईआरएफ (इंडियन इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क) ने वर्ष 2023 में पूरे देश भर में सर्वे करके यह रैंकिंग जारी की है। इसकी लोकप्रियता का ही नतीजा है कि यूनिवर्सिटी में 29 राज्यों और 20 देशों के स्टूडेंट्स पढ़ाई करते है। यहां स्टूडेंट्स को कई प्रकार की केंद्रीय और राज्यस्तरीय स्कॉलरशिप भी उपलब्ध कराई जाती है, ताकि वंचित स्टूडेंट्स गरीबी के कारण शिक्षा से वंचित न रहे। वहीं इन दिनों नए सेशन 2024-25 के मद्देनजर मेवाड़ यूनिवर्सिटीे में स्टूडेंट्स के एडमिशन की प्रवेश प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है।
मेवाड़ यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. (डॉ.) आलोक मिश्रा ने बताया कि यूनिवर्सिटी में सेशन 2024-2025 में प्रवेश प्रक्रिया के तहत 15 अगस्त तक विभिन्न कोर्सेस में एडमिशन किए जाएंगे। जिनमें विभिन्न ब्रांच मेें बीटेक और एमटेक, पॉलीटेक्निक डिप्लोमा, बीबीए, एमबीए, बीबीए-एमबीए (इंटीग्रेटिड), बीकॉम, एमकॉम, पत्रकारिता में बीए और एमए, बीटीटीएम, एमटीटीएम, बीएचएम, एमएचएम, बीएमएलटी, बीआरटी, बीओटीटी, बीपीटी, एमपीटी, एमएलटी, जीएनएम, बीएससी नर्सिंग, डी.एल.एड, बीपीईएस, बीपीईएड, बीफॉर्मा, एमफॉर्मा, बीएससी (आईटी), एमएससी (आईटी, एसई), बीसीए, एमसीए, ज्योतिष विज्ञान में बीए और एमए, एलएलबी, एलएलएम, एलएलबी (इंटीग्रेटिड), जीव विज्ञान में बीएससी और एमएससी, कृषि, वानिकी, बागवानी में बीएससी और सस्य विज्ञान, बागवानी, मृदा विज्ञान, वानिकी में एमएससी, बीए, एमए, एमएसडब्ल्यू, बीवीए, एमवीए, बीपीए, फैशन डिजाइनिंग में बीए और बीएससी, योगा एंड प्राकृतिक चिकित्सा में बीए, बीएससी और एमए, एमएससी, फायर एंड हैजर्ड मैनेजमेंट में बीएससी और एमबीए आदि विभिन्न कोर्सेस पढ़ाए जाते है। इसके अलावा अधिकांश कोसेर्स में सर्टिफिकेट और डिप्लोमा भी चलाएं जाते है। कुलपति डॉ. मिश्रा ने बताया कि इन सभी कार्सेेस में एडमिशन के लिए यूनिवर्सिटी ने 15 अगस्त तक की अंतिम तिथि निर्धारित की है। योग्य स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी की एडमिशन सेल में संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है। यदि किसी स्टूडेंट या अभिभावक को परेशानी आती है तो वह यूनिवर्सिटी प्रशासन से भी संपर्क भी कर सकते है। यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ खेलकूद प्रतियोगिता, सांस्कृतिक गतिविधियों से लेकर टेक्निकल फेस्ट समेत अन्य वाद-वाद प्रतियोगिताएं समय-समय पर आयोजित कराई जाती है जिससे स्टूडेंट्स में आत्मविश्वास के साथ उनके व्यक्तित्व में भी निखार आता है। इसके अलावा यूनिवर्सिटी प्रशासन अपने स्तर से शत-प्रतिशत प्लेसमेंट कराने में भी अपनी महत्वपूूर्ण भूमिका निभाता है। इसी का नतीजा है कि यहां से पढ़ाई करने के बाद स्टूडेंट्स शीर्षस्थ कंपनियों में सरकारी और गैर सरकारी पदों पर कार्यरत है। उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी में पढ़ाए जा रहे विभिन्न कोर्सेस की जानकारी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.mewaruniversity.org पर भी उपलब्ध है।

Don`t copy text!