बिजली कटौती पर पूर्व राज्यमन्त्री जाड़ावत का हमला: चित्तौडग़ढ़ कि शान और स्वाभिमान चुनाव जीतने तक ही था या आमजन को हो रही परेशानियों को दूर करने कि सोचेंगे।
वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्रीमती दीपिका जैन।
चित्तौडग़ढ़।राजस्थान में हो रही बिजली कटौती को लेकर पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोला और कहा बिजली सुधार को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल द्वारा अधिकारियों को निर्देशित करते ही राजस्थान में बिजली कटौती और बढ़ गई चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में बढ़ती बिजली कटौती को लेकर पूर्व राज्यमंत्री ने कहा की चित्तौड़गढ़ की शान और स्वाभिमान कहा गया जहा प्रचंड गर्मी लू आने वाले नोतपा से आमजन परेशान है महज बिजली कर्मचारियों को हड़काने से काम नही चलेगा आप जब सरकार में शामिल हो गए तो जनता के हित में बिजली अव्यवस्था को दुरस्त करने के लिए क्या कदम उठाए गए शान और स्वाभिमान चुनाव जीतने तक ही था या आमजन को हो रही परेशानियों को दूर करने में सार्थक प्रयास करते। ऐसी भीषण गर्मी में बिजली कटौती से दिन-रात परेशान हो रहे लोग ग्रामीण क्षेत्र अघोषित कटोती से हालात बद से बदतर हो रहे हैं।बिजली व्यवस्था को लेकर हर तरफ नागरिकों का गुस्सा बढ़ने लगा है। पिछले दो माह से खराब बिजली आपूर्ति का खामियाजा आम ग्रामवासी भुगत रहे है। सरकार एक मुख्यमंत्री नही चलाकर एक नौकरशाह चला रहे है बिजली कटौती में सरकार का प्रबंधन फेल है इसमें अधिकारियों का कोई दोष नही है वर्तमान में पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है खासतौर पर मवेशियों के लिए उचित पानी के उचित प्रबंधन नही है जिसकी व्यवस्था करवाना नितांत आवश्यक है।