Invalid slider ID or alias.

श्रमिक की मोत पर, फैक्ट्री गेट के बाहर 9 घंटे प्रदर्शन, नौकरी व मुवावजे पर बनी बात।

 

वीरधरा न्यूज़। शम्भूपुरा@ श्रीमती दीपिका जैन।

चित्तौडग़ढ़। शम्भूपुरा स्थित आदित्य सीमेंट फैक्ट्री में स्थाई रूप से मैकेनिक विभाग में ऑपरेटर के पद पर कार्यरत सावा निवासी 45 वर्षीय दशरथ पिता नारायण लाल तेली गुरुवार को फैक्ट्री मे 2 बजे तक अपनी नौकरी करने के पश्चात घर पहुंचा तो अचानक तबीयत खराब हो गई परिवारजन जिला मुख्यालय स्थित अस्पताल में उपचार हेतु ले गए थे, जहां देर रात करीब 10 बजे उसकी मौत हो गईं।
परिवारजनों ने ग्रामीणों के साथ मिल शुक्रवार को प्रातः 8 बजे से आदित्य सीमेंट फैक्ट्री के मुख्य गेट पर दशरथ तेली की मौत पर मुआवजा राशि एवं परिवार के एक सदस्य को स्थाई नौकरी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया।
धरना प्रदर्शन को देखकर फैक्ट्री प्रबंधन ने अपने सुरक्षा गार्ड एवं पुलिस विभाग को सूचना दी जिस पर मौके पर निजी सुरक्षा गार्ड एवं एएसआई जगबीर सिंह मय शम्भूपुरा थाना पुलिस पहुंची। फैक्ट्री प्रबंधन एवं परिवारजनों के बीच समझौता वार्ता का दौर सुबह 8 बजे से शाम करीब 5 बजे तक चला कुछ समय के लिए माहौल बिगड़ने पर पुलिस द्वारा हलका बल प्रयोग कर पब्लिक को फैक्ट्री के मुख्य गेट से इधर-उधर किया।
मौके पर सरपंच संघ जिला अध्यक्ष गणेश साहू, सावा सरपंच कन्हैयालाल मेघवाल, कन्हैयालाल बाथरा, ओमप्रकाश, हरिश तेली, हीरालाल, कैलाश साहू शम्भूपुरा, सत्यनारायण, श्यामलाल सहित तेली समाज के नागरिक एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे।
फैक्ट्री प्रबंधन व परिवार के सदस्यो के बिच एक सदस्य को नौकरी तथा बीमा,अन्य योजना से प्राप्त एवं सहायता राशि कुल 28 लाख की आर्थिक सहायता देने का समझौता हुआ। सांवरिया चिकित्सालय में पीएम कर शव परिजनो को सोपा।
मौके पर भदेसर डिप्टी अनिल शर्मा, सावा चौकी प्रभारी जगबीर सिंह, शम्भूपुरा एसएचओ मय जाब्ते के उपस्थित थे।
एएसआई जगबीर सिंह ने बताया कि देर शाम पीएम करवा शव परिजनों को सुपुर्द किया गया।

1
1
Don`t copy text!