भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. पूनियां एवं पदाधिकारियों ने सुना प्रधानमंत्री ‘‘मन की बात’’ कार्यक्रम का 73वां प्रसारण।
वीरधरा न्यूज़। जयपुर@ श्री राहुल भारद्वाज।
जयपुर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘‘मन की बात’’ कार्यक्रम के 73वें प्रसारण के जरिए देशवासियों को सम्बोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री के ‘‘मन की बात’’ कार्यक्रम को भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेशभर के मण्डल एवं बूथ स्तर तक सुना गया।
इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने आमेर शहर में कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं आमजन के साथ प्रधानमंत्री के ‘‘मन की बात’’ कार्यक्रम को सुना, जिसमें उनके साथ जयपुर देहात उत्तर जिलाध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा, मण्डल अध्यक्ष दौलत सिंह शेखावत, मानपुरा मण्डल अध्यक्ष सोहन लाल शर्मा, मण्डल प्रभारी भगवान सहाय शर्मा, आमेर शहर युवा मोर्चा महामंत्री मुकेश सैनी इत्यादि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर ने जयपुर शहर के बनीपार्क मण्डल में कार्यकर्ताओं के साथ बूथ संख्या 45 पर प्रधानमंत्री के ‘‘मन की बात’’ कार्यक्रम को सुना। इस दौरान जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा सहित जिले के प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
भाजपा प्रदेश कार्यालय में भी प्रदेश पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री ‘‘मन की बात’’ कार्यक्रम को सुना गया, जिसमें भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
‘‘मन की बात’’ के प्रदेश प्रमुख चम्पालाल रामावत ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने ‘‘मन की बात’’ कार्यक्रम के जरिए साल-2021 के पहले मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत नए साल की उपलब्धियों से की। पीएम मोदी ने कहा, जब मैं मन की बात करता हूँ ऐसा लगता है कि मैं आप लोगों के बीच आपके परिवार के साथ उपस्थित हूँ। आज जनवरी 2021 का आखिरी दिन है, लगा नहीं एक महीना बीत गया। थोड़े दिन पहले ही तो नया साल शुरू हुआ था, इस बीच बजट सत्र भी शुरू हो गया है।
पीएम मोदी ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम चला रहा है। भारत केवल 15 दिनों में 30 लाख से ज्यादा लोगों को टीका लगा चुका है, जबकि अमेरिका को इसी काम को 18 दिन लगे थे और ब्रिटेन को 36 दिन लगे थे।
पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में 26 जनवरी को तिरंगे का अपमान देख देश बहुत दुःखी हुआ। हमें आने वाले समय को नई आशा और नवीनता से भरना है। हमने पिछले साल असाधारण संयम और साहस का परिचय दिया, इस साल भी हमें कड़ी मेहनत करके अपने संकल्पों को सिद्ध करना है।
पीएम मोदी ने कहा कि इस साल की शुरुआत के साथ ही कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई को करीब एक साल पूरा हो गया, जैसे कोरोना के खिलाफ भारत की लड़ाई एक उदाहरण बनी है, वैसे ही अब हमारा वैक्सीनेशन प्रोग्राम भी दुनिया में एक मिसाल बन रहा है। आज भारत दुनिया का सबसे बड़ा कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रोग्राम चला रहा है।
मन की बात में पीएम मोदी ने कहा कि संकट के समय में भारत, दुनिया की सेवा इसलिए कर पा रहा है, क्योंकि भारत, आज दवाओं और वैक्सीन को लेकर सक्षम है, आत्मनिर्भर है। भारत के हर हिस्से में, हर शहर, कस्बे और गाँव में आजादी की लड़ाई पूरी ताकत के साथ लड़ी गई थी। भारत भूमि के हर कोने में ऐसे महान सपूतों और वीरांगनाओं ने जन्म लिया, जिन्होंने राष्ट्र के लिए अपना जीवन न्योछावर कर दिया।
पीएम मोदी ने कहा कि मन की बात में श्रोताओं को क्या पसंद आता है, ये आप बेहतर जानते हैं, लेकिन मुझे मन की बात में सबसे अच्छा लगता है कि मुझे बहुत कुछ जानने-सीखने और पढ़ने को मिलता है, एक प्रकार से परोक्ष रूप से आप सबसे जुड़ने का मौका मिलता है।
पीएम मोदी ने कहा कि मैं सभी देशवासियों को और खासकर के अपने युवा साथियों को आहृान करता हूँ कि वो देश के स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में लिखें। अपने इलाके में स्वतंत्रता संग्राम के दौर की वीरता की गाथाओं के बारे में किताबें लिखें। अब, जबकि भारत अपनी आजादी के 75 साल मनाएगा तो आपका लेखन आजादी के नायकों के प्रति उत्तम श्रद्धांजलि होगा।
पीएम मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले आपने देखा होगा, अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को से बेंगलुरु के लिए एक नाॅन स्टाॅप फ्लाइट की कमान भारत की चार वुमेट पायलट ने सम्भाली, दस हजार किलोमीटर से भी ज्यादा लम्बा सफर तय करके ये फ्लाइट सवा दो-सौ से अधिक यात्रियों को भारत लेकर आई।
पीएम मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले मैंने एक वीडियो देखा, वह वीडियो पश्चिम बंगाल के वेस्ट मिदनापुर स्थित ‘‘नया पिंगला’’ गाँव के एक चित्रकार सरमुद्दीन का था। वो प्रसन्नता व्यक्त कर रहे थे कि रामायण पर बनाई उनकी पेंटिंग दो लाख रुपये में बिकी है, इससे उनके गाँववालों को भी काफी खुशी मिली है। इसी क्रम में मुझे पश्चिम बंगाल से जुड़ी एक बहुत अच्छी पहल के बारे में जानकारी मिली, जिसे मैं आपसे साथ जरुर साझा करना चाहूंगा। पर्यटन मंत्रालय के रीजिनल ऑफिस ने महीने के शुरू में ही बंगाल के गाँवों में एक Incredible India Weekend Getaway की शुरुआत की।