डूंगला-माँ बाप की सेवा करने से सच्चा मोक्ष मिलता हैं, भगवान को खुश रखना चाहते हो तो माँ बाप की सेवा करो:स्वामी बालमुकुंन्दाचार्य।
वीरधरा न्यूज़। डूंगला@ श्री मोहन दास वैरागी।
डूंगला। उपखण्ड क्षेत्र के करसाना ग्राम पंचायत के पराना ग्राम मे चल रही राम कथा के दूसरे दिन सुबह 11 बजे से चल रही राम कथा मे आज शिव विवाह कथा की महिमा, सति की महिमा का वर्णन किया गया, वृजवाटिका कच्छ गुजरात के पीठाधीश स्वामी बालमुकुंन्दाचार्य जी महाराज के मुखरविंद से रामकथा की जा रही है। कथा के दूसरे दिन आज स्वामी जी द्वारा माँ बाप की सेवा करने से सच्चा मोक्ष मिलता हैं भगवान माँ बाप की सेवा करने से खुश होते है। पराना ग्राम के ग्रामीणों द्वारा बताया गया की 23 मई से 31 मई 2024 तक समस्त ग्रामवासियों द्वारा श्री राम कथा का आयोजन करवाया जा रहा है, हर रोज़ कथा समाप्ति के बाद महा प्रसादी का आयोजन किया जा रहा है, श्री राम कथा का श्रवण करने के लिए सेकड़ो राम भक्त पराना ग्राम मे चल रही कथा मे पहुंच रहे है, डूंगला, करसाना, गुरजनिया, देलवास, सेठवाना, धाकड़ो का खेड़ा सहित आस पास के कई ग्रामीण कथा सुनने पहुँच रहे है।