Invalid slider ID or alias.

नागौर-रोटरी क्लब ने जरूरतमंद को व्हीलचेयर भेंट की।

 

वीरधरा न्यूज़।मकराना@ श्री मोहम्मद शहजाद।

मकराना। तहसील के ग्राम बरवाली निवासी दिलीप अड़ानिया पुत्र स्वर्गीय साऊराम अडानिया के शरीर पर 2 वर्ष पूर्व बैंगलोर में मजदूरी करते समय दीवार गिरने से रीड की हड्डी टूट गई। घर में एक ही कमाने वाला बेटा है, वह भी असहाय हो गया। आय का कोई अन्य स्रोत नहीं है। दिलीप की दो अविवाहित बहने हैं। परिजनों ने काफी उपचार करवाया, मगर कोई लाभ नहीं हुआ। दोनों पैरों के काम ना करने से दैनिक दिनचर्या में काफी समस्या हो रही है। अध्यापक वीर सिंह ने रोटरी क्लब मकराना के अध्यक्ष नारायण सिंह मिंडकिया को समस्या से अवगत कराते हुए व्हीलचेयर की सहायता हेतु आग्रह किया। इस पर नारायण सिंह मिंडकिया ने आधुनिक सुविधाओं से युक्त व्हील चेयर भेंट की तथा दिलीप के ईलाज एवं परिवार के सहयोग के लिए अपील करते हुए दिलीप के बैंक खाता नम्बर उपलब्ध कराया। दिलीप अडाणियां, खाता संख्या 1911201700004532 पंजाब नेशनल बैंक, बरवाली ब्लॉक मकराना, जिला डीडवाना-कुचामन।
परिजनों ने नारायण सिंह मिंडकिया तथा क्लब का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पूर्व असिस्टेंट गवर्नर ए. क्यू. कुरैशी, सचिव अब्दुल गफ्फार बेहलिम, रफीक अहमद भाटी, कैलाश टांक, एडवोकेट सिकन्दर खान, मेहमूद हसन सिसोदिया, कमल काकाणी, विक्रम सिंह जूसरी, मुगय्यर आलम गैसावत, सरपंच महेश जांगिड़, पूर्व सरपंच चंदनमल कोठारी सहित अन्य उपस्थित रहे।

Don`t copy text!