वीरधरा न्यूज़।दौसा@ श्री राहुल भारद्वाज।
महुआ । दौसा जिले के महुआ उपखंड मुख्यालय पर श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के बैनर तले भगवा वाहन रैली निकाली गई । श्री राम मंदिर के निर्माण के लिए देश भर में हो रहे निधि संकलन अभियान की शुरुआत क्षेत्र में भगवा वाहन रैली के माध्यम से की गई । यह भगवा वाहन रैली उपखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति के सामने से शुरू होकर सैनी मौहल्ला, भरतपुर रोड, मुख्य बाजार, पुरानी तहसील रोड, पाराशर मोहल्ला होते हुए हिंडौन रोड, मंडावर रोड, अनाज मंडी होते हुए स्थित विवेकानंद सर्किल पर जाकर संपन्न हुई । रैली के दौरान समिति के सभी युवा कार्यकर्ताओं ने भगवा पताका अपने वाहनों में लगा रखी थी व भगवा पट्टी गले में लगाए हुए थे । इस दौरान जय श्री राम के नारों के साथ महुआ कस्बे को गुंजायमान हो गया। इस रैली का कस्बे के विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा से श्रद्धालुओं ने भगवान जय श्री राम के नारों के साथ स्वागत किया।
वाहन रैली में श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान समिति के अध्यक्ष सतीश टूडियाना, गौ पुत्र अवधेश अवस्थी, खेम सिंह गुर्जर , एडवोकेट टीकम सिंह, हरदेव सिंह पावटा, हर्ष अवस्थी, अनिल गुर्जर, बजरंग ब्रह्मचारी , पवन शर्मा, राज सिंह सिराधना, खेमचंद केवाडिया, हेमेंद्र तिवारी , गौरव सोनी, विनोद सिंह जादौन , मनोज गुर्जर , राजेश गुर्जर, राजीव गुर्जर, उदय भानु सालमपुर, राजकुमार अवस्थी, सतीश सोनी, दामो साहू सहित सैकड़ों हिंदूवादी संगठनों के युवा व वरिष्ठ नागरिक जन उपस्थित थे। यह वाहन रैली दोपहर दो बजे से पुरानी तहसील रोड स्थित गिर्राज मंदिर से प्रारंभ हुई तथा हिंडौन रोड स्थित विवेकानंद सर्किल पर जाकर संपन्न हुई। समापन के अवसर पर गौ पुत्र अवधेश अवस्थी ने कहा कि आप जैसे युवाओं के दम पर प्रभु श्री राम का मंदिर भव्य रूप को धारण करेगा । हमें इस देश के प्रत्येक निवासी से मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि लेकर अयोध्या धाम पहुंचानी है । उन्होंने कहा कि हम सब गिलहरी की तरह नहीं हनुमान की तरह भगवान के मंदिर निर्माण में अपना सहयोग प्रदान करेंगे ।