वीरधरा न्यूज़।नागौर@ श्री प्रदीप डागा।
नागौर।लोकसभा आम चुनाव-2024 में मतगणना दलों (माईक्रो आबजर्रवर, मतगणना सुपरवाईजर एवं मतगणना सहायकों) के प्रशिक्षण का जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार पुरोहित ने कृषि महाविद्यालय नागौर में निरीक्षण किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) पुरोहित ने बताया कि जिले में 4 जून को प्रस्तावित मतगणना के लिए बुधवार को प्रथम प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। जिसमें पोस्टल बैलेट गणना, ईटीपीबीएस मतगणना तथा ईवीएम मतगणना के लिए जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के सहायक प्रभारी अधिकारी मानाराम पचार ने बताया कि बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा किये गए बन्दोबस्त तथा मतगणना राउन्ड के लिए लगायी जाने वाली टेबलों सहित विभिन्न प्रबन्धों का विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। बुधवार को हुए प्रशिक्षण में भी सीयू व वीवीपैट से मतगणना के बारे में भी व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया।