Invalid slider ID or alias.

शम्भूपुरा आदिनाथ जैन मंदिर पर तृतीय ध्वजारोहण समारोह हर्षोल्लास से सम्पन्न

 

वीरधरा न्यूज़। शम्भूपुरा@ श्रीमती दीपिका जैन।

चित्तौडग़ढ़। शम्भूपुरा कस्बे मे जैन समाज द्वारा श्री आदिनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर पर हर्षोल्लास से तृतीत ध्वजारोहण कार्यक्रम मनाया गया।
अध्यक्ष हस्तीमल सिशोदिया ने बताया कि ध्वजा के लाभार्थी विमलचंद केवलचंद राठौड़ निम्बाहेड़ा रहे। साथ ही सनातन पूजा व सतर भेदी पूजा कि गईं।
इससे पूर्व ध्वजा को सिर पर धारण कर नगर मे बेंड बाजो के साथ भ्रमण कर जुलुस निकाला गया, जिसमे समाज के बड़ी संख्या मे श्रावक श्रविकाए एवं नवयुवक मंडल मौजूद रहा। इस दौरान अगले साल कि ध्वजा एवं सालभर कि पक्षाल, आरती आदि कि बोलिया लगाई गईं।
इस दौरान सकल जैन समाज अध्यक्ष प्रकाश चंद्र काला, शंकर लाल बडाला, मनोहरलाल जैन, रोशन लाल कोठारी, राजेंद्र काला, पंकज डांगी, अरविन्द जैन आदि सहित बड़ी संख्या मे समाजजन मौजूद रहे।
इस दौरान स्वामिवात्सल का आयोजन किया गया।

Don`t copy text!