वीरधरा न्यूज़।नागौर@ श्री प्रदीप कुमार डागा।
नागौर।भाष्कर खजान्ची व पूर्व पार्षद सम्पत सेन ने बताया कि पंडित बालेश शर्मा के सानिध्य में पंडित रामकिशोर दाधीच, सतीश व्यास, लक्ष्मीनारायण सिखवाल, धनवन्तरी दाधीच, कैलाश शर्मा, शिवरतन, गोपाल भारद्वाज, शिम्भू शर्मा व ताराचन्द सारस्वत द्वारा भगवान नृसिंह, माता लक्ष्मी व भक्त प्रहलाद का पूरे विधि विधान से सुबह 6 बजे से 11.30 बजे तक महा अभिषेक करवाया उसके बाद भगवान की आरती की गई। अभिषेक का लाभ श्रीगोपाल, अर्पित सिमरन पित्ती ने लिया। पेटसन गोड गुरु, महेन्द्र गुरु, प्रेम चन्द, कमल चन्द अग्रवाल, मनीष बन्सल, देवकिशन सोनी, मनु मणिहार, राजू मराठा गजेन्द्र, कल्प व कुशल खजान्ची, जीतू अग्रवाल, प्रदीप डागा, चन्द प्रकाश अग्रवाल, अमरचन्द सेन, प्रमोद ललवानी, अमीचन्द सुराणा, दीनदयाल कंसारा, योगेश सोनी, तरुण सोनी, कालू सेन,कमल सोनी, उत्तम बोथरा, माखन अग्रवाल आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने मे सहयोग किया।
भाष्कर खजान्ची ने बताया कि ए एस जी आई हास्पीटल की तरफ से नृसिंह जयन्ती के पावन अवसर पर निःशुल्क विस्तृत नैत्र जाँच और परामर्श के लिए करीब साठ कूपन बांटे गए।
एएसजी होस्पीटल के बाबूलाल ने बताया कि जिनको कूपन दिये गये है उनकी होस्पीटल में 15 दिन के भीतर निःशुल्क विस्तृत जाँच करवा सकेंगे।
सम्पत सेन ने बताया कि लोकेश बोहरा ने नृसिंह अवतार का रूप धारण कर रम्मत की। इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्वालुओं ने बादाम – पिस्ता – खसखस – मिंजी – केशर आदि से बनी ठंडाई प्रसाद प्राप्त किया।