Invalid slider ID or alias.

बड़ीसादड़ी-खाखरिया जी खेड़ा में लगी भीषण आग, 7 बकरियां जिन्दा जली आग में, तीन ट्राली ट्रैक्टर खाखला हुआ आग के हवाले।

 

वीरधरा न्यूज़। डूंगला@ श्री मोहन दास वैरागी।

बड़ीसादड़ी। उपखंड क्षेत्र के जरखाना ग्राम पंचायत के गांव खाखरिया जी खेड़ा मैं मंगलवार को लगी बाड़े में आग से 7 बकरियां जिंदा जल गई।
आपको बता दे की गांव के गोपाल जाट द्वारा बताया गया कि मंगलवार दोपहर 1:30 बजे नारायण सिंह पिता प्रेम सिंह राणावत के घर के पास बाड़े में दोपहर 1:30 बजे अचानक आग लग गई। मकान के पास ही मजदूर कार्य कर रहे थे। उन्होंने आग लगते हुए देखते ही प्रेम सिंह राणावत को आवाज दी। देखते ही देखते आग ने थोड़े समय में ही विकराल रूप धारण कर लिया।
पीड़ित नारायण सिंह द्वारा बताया गया कि आग लगने के कुछ समय पूर्व ही उनके पिता प्रेम सिंह सात बकरियों को बाड़े मे बांधकर घर आए थे। अचानक लगी इस भीषण आग से बाड़े मे बंधी सातो बकरियां आग की चपेट में आ गई और जिंदा जल गई। वही बाडे में रखा तीन ट्रॉली खाखला भी जलकर राख हो गया। जैसे ही लोगों ने आग को देखा वहां 100 से 150 आदमी इकट्ठा हो गए। कोई बाल्टी से कोई पास लगी ट्यूबवेल से आग को बुझाने का प्रयास करने लगा ।लेकिन कुछ ही पल में आग में विकराल रूप ले लिया। आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आग लगने की सूचना गोपाल जाट द्वारा बड़ी सादड़ी नगर पालिका अध्यक्ष विनोद कंटालिया को दी गई।
नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कंठालिया ने तुरंत प्रभाव से दमकल गाड़ी को मौके पर भेजा और मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी फायर प्रभारी महेंद्र सिंह, ड्राइवर नाथूलाल, फायरमैन दिलीप कुमार जणवा द्वारा 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक सातों बकरियां मर चुकी थी।तीन ट्रॉली खाखला भी जलकर राख हो गया। पीड़ित नारायण सिंह द्वारा बताया गया आग लगने से उसे लगभग 1लाख 80 हजार का आर्थिक नुकसान हुआ है।

Don`t copy text!